ssnews कभी नदी के किनारे में तो कभी रोड़ किनारे पर कभी भी कही पर मिल जाता है ,इस थाना क्षेत्र में शव विगत तीन दिनों के भीतर चार लाश मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी लोग दहशत में,,,
मस्तूरी पचपेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गोडाडीह के जंगल में संदिग्ध हालत में युवक की मिली लाश, एक ही दिन में पचपेड़ी थाना के दो जगह अलग-अलग मामलों में मिला दो मृत व्यक्ति की लाश।
तीन दिनों के भीतर चार लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल लोग दहशत में ।
डॉग स्क्वायड टीम मौके पर पहुंच कर पतासाजी की जिसमे एक संदिग्ध युवक के पास डॉग पहुचा जिसके बाद पूछताछ के लिए थाना लाया गया जांच जारी
स्वराज संदेश मस्तूरी । पचपेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गोडाडीह के जंगल में चिल्हाटी निवासी शनि केवट की संदिग्ध हालात में लाश मिली है। दोपहर जब गांव वाले जंगल के रास्ते से जानवर को चराते हुए जंगल में गए थे तब उन्होंने देखा कि एक मृत व्यक्ति की लाश पड़ी हुई है नजदीक में जाकर देखा तो ग्राम चिल्हाटी के शनि केवट के रूप में पहचान हुई, ग्रामीणों ने उसके परिजनों को इसकी सूचना दी सूचना पश्चात परिजन मौके पर पहुंचे और पचपेड़ी पुलिस को जानकारी दिया, मौके पर पचपेड़ी पुलिस पहुंचकर जांच में जुट गई है। शनि केवट जांजगीर जिला के गांव ग्राम पंचायत भुईगांव के निवासी हैं, विगत कई वर्षों से अपने ससुराल ग्राम पंचायत चिल्हाटी में रहते थे, हत्या की आशंका परिजनों द्वारा जताई जा रही है पुलिस जांच में जुटी है। इससे पहले बसंतपुर गाँव में कमरे के अंदर एक युवक की लाश मिली दुर्गंद से पड़ोसियों ने थाने में सूचना दी जिसमे परिजनों ने हत्या होने की आशंका जताई इस दोनों मामले में पचपेड़ी पुलिस पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे
वही ग्राम पंचायत जोंधरा के समीप ग्राम पंचायत भिलौनी में भी मनवा निवासी ईशवर पटेल शनिवार को अपने बहन के यहां गोपालपुर गया था।बहन के घर से लौटते हुऐ जोंधरा से शराब पी कर पैदल घर की ओर मनवा लौट रहा था।नशा ज्यादा हो जाने पर भिलौनी रोड किनारे शाम को सो गया था।नशा मे रोड के निचे गड्ढे में भरे पानी में गिर गया। जिसके कारण उनकी मौत हो गई।
एक ही दिन में दो अलग अलग जगह मौत की खबर होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment