ssnewsप्रधानमंत्री मंत्री ग्रामीण सड़क के अधिकारी किसी अनहोनी का कर रहे हैं इंतज़ार ,दो पहिया वाहन चालकों चलना हुआ मुश्किल,,,

प्रधानमंत्री मंत्री ग्रामीण सड़क के अधिकारी किसी अनहोनी का कर रहे हैं इंतज़ार 

पातालेश्वर महाविद्यालय मस्तूरी के जर्जर सड़क को लेकर महाविद्यालय के छात्रों ने किया एसडीएम कार्यालय का घेराव


गिट्टी खदानों से निकलने वाली ओवर लोडिंग गाड़ियों के वजह से  रोड गड्डो में तबदील

दो पहिया वाहन चालकों चलना हुआ  मुश्किल ।

स्वराज संदेश मस्तूरी। शासकीय पातालेश्वर महाविद्यालय मस्तूरी, के पहुंच मार्ग की सड़क बहुत ही जर्जर एवं गंभीर स्थिति हो गयी है, जिससे प्रतिदिन उक्त सड़क में हादसा होते रहता है। जिससे महाविद्यालय के  सभी छात्र / छात्राएं बहुत ही अत्यधिक कष्ट का सामना कर रहे है तथा इस जर्जर सड़क के कारण किसी भी वक्त बड़े हादसे की संभावना हो सकती है। इस जर्जर सड़क को जल्द से जल्द महाविद्यालय के छात्रों के हित के लिए  महाविद्यालय पहुंच मार्ग को सुधारने  के लिए महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने आज मस्तूरी एसडीएम कार्यालय का घेराव कर दिया। पूर्व में भी महाविद्यालयीन छात्र/छात्राओं द्वारा उक्त सड़क बनवाने की सूचना दी जा चुकी है। छात्र छात्राओं ने सौंपे ज्ञापन में अल्टीमेटम देते हुए दिनांक 10-दिनो तक उक्त सड़क का कार्य पूर्णतः प्रारंभ नही होने पर महाविद्यालयीन छात्र/छात्राओं  द्वारा उग्र आंदोलन या हड़ताल, चक्का जाम करने की बात कही है।  तथा इस अवधी में  किसी भी प्रकार की दुर्घटना हुई तो उसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होनी बताया गया है। जानकारी के लिए आपके बताते चले कि महाविद्यालय जाने की जरूरत सड़क को लेकर इससे पहले भी मस्तूरी युवा कांग्रेसियों के द्वारा भी  एसडीएम कार्यालय का घेराव किया जा चुका है। जिसमें एक करोड़ एक करोड़ सात लाख रुपए का स्वीकृति भी पूर्व में इस सड़क निर्माण के लिए किया गया था लेकिन शासन प्रशासन की उदासीनता के कारण आज तक यह सड़क नहीं बन पाई है। जिसके कारण आज भी छात्र छात्राएं गड्ढे और कीचड़ युक्त सड़क पर चलने के लिए मजबूर हैं।
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY