ssnews दर्दनाक सड़क हादसा खड़ी हाइवा से जा टकराया बाइक सवार...मौके पर हुई मौत, एक और घटना में टूटा युवक का पैर,,

दर्दनाक सड़क हादसा :- खड़ी हाइवा से जा टकराया बाइक सवार...मौके पर हुई मौत, मल्हार चौकी क्षेत्र की घटना 


एक और घटना में टिकारी निवासी राम प्यारे ओगरे अपने गांव से लवन जाते समय पचपेड़ी गौठान के पहले ही  गाड़ी cg10bj6711अनियंत्रित होकर जंगल किनारे घुस गई जिसमें उनका पैर टूट गया तत्काल 112 की मदद से उनको मस्तूरी स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए भर्ती कराया गया।

स्वराज संदेश मल्हार- मस्तूरी थाना अंतर्गत मल्हार चौकी क्षेत्र के ग्राम बकरकुदा राईस मिल के पास रेत से भरी हाइवा क्र.CG 04 NG 4764 सड़क में खराब हालत में खड़ी हुई थी। जिसमे बाइक सवार पीछे से बाइक सहित हाइवा के पीछे को ठोकर मारते हुए हाइवा के अंदर जा घुसा, जिससे उसकी घटनास्थल में ही दर्दनाक मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार मल्हार चौकी क्षेत्र के ग्राम बकरकुदा के आगे राइस मिल और पथरताल (जोरवा) मोड़ के पहले रात 8 बजे के आसपास मल्हार तरफ से मस्तूरी की और जाने वाली सड़क में एक रेत से भरी हाइवा क्र.CG 04 NG 4764 बिगड़ी हुई हालत में खड़ी हुई थी। अंधेरा होने के कारण बाइक चालक देख नही पाया और बाइक क्र.CG 11 CD 5433 बाइक सहित बाइक चालक हाईवा के पीछले हिस्से में जा घुसी जिससे बाइक चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।मौके पर पहुँची डायल 112  और 108 ने मृतक को हाइवा से निकाल मस्तूरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मरचुरी में शव को रखवा दिया है वही मृतक के बारे में अभी कुछ जानकारी नही मिल पाई है। मल्हार पुलिस आगे की जांच में जुट गई है।
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY