ssnewsत्रिलोक श्रीवास के राष्ट्रीय समन्वयक बनने पर, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के महामंत्री मुकेश बंजारे ने बुके भेटकर दी बधाई,,,,
त्रिलोक श्रीवास के राष्ट्रीय समन्वयक बनने पर हर्ष
स्वराज संदेश मस्तूरी। कोनी निवासी कांग्रेसी नेता त्रिलोक श्रीवास को अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी पिछड़ा वर्ग विभाग द्वारा राष्ट्रीय समन्वयक नियुक्ति किया गया है उनकी नियुक्ति पर मस्तूरी ब्लॉक काग्रेस महामंत्री मुकेश बंजारे, महामंत्री डा. आर. के वर्मा, राजू सूर्यवंशी, राजू कोईराल, रिकू टंडन, बंशी भारद्वाज, साधलाल बंजारे, सनद गुप्ता, अब्दुल राशीद, रमेश मनहर, मोहरसाय घृतलहरे, संजय श्रीवास, फिरोज खान, रामाकांत, गोविन्दा भारद्वाज, शकील कुरैशी, राजूखान, आदि लोगों ने बधाई देते हुए हर्ष व्यक्त किया एवं फूल बुके भेट कर सौजन्य मुलाकात किया।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment