ssnewsएसडीएम को कही डूबा न दे जमीन माफिया और दलाल ,क्योकि पिछले साल तत्कालीन तहसीलदार खण्डे को भी ले डूबे थे दलाल,,

12 लाख की गड़बड़ी पाए जाने के बाद भी एसडीएम नहीं कर पा रहे हैं उचित करवाई

मस्तूरी में साढ़े 12 लाख रुपए के सरकारी राशन की गड़बड़ी

एसडीएम के निर्देश पर खाद्य विभाग की टीम ने की जांच,
12 लाख की गड़बड़ी पाए जाने के बाद भी एसडीएम नहीं कर पा रहे हैं उचित करवाई।

स्वराज संदेश बिलासपुर। मस्तूरी में वृहत्ताकार सेवा सहकारी समिति द्वारा शासकीय उचित मूल्य की दुकान में भारी गड़बड़ी का मामला  आया था. यहां पर चावल, शक्कर, नमक व केरोसिन वितरण में गड़बड़ी की शिकायत मिली थी.राशन दुकान संचालनकर्ता द्वारा तकरीबन साढ़े 12 लाख रुपए के खाद्यान्न की गड़बड़ी का मामला दर्ज किया था. खाद्य विभाग ने जांच रिर्पोट मस्तूरी एसडीएम को सौंप दी थी.
मस्तूरी वृहत्ताकार सेवा सहकारी समिति द्वारा शासकीय उचित मूल्य की दुकान का संचालन किया जा रहा है.जहां पर लंबे समय से शासकीय खाद्यान्न के वितरण में गड़बड़ी की शिकायतें मिल रही थीं. जिसकी शिकायत तत्कालीन कलेक्टर से की गई थी, जिसके बाद तत्कालीन कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर ने मस्तूरी एसडीएम को जांच के आदेश दिए. मस्तूरी एसडीएम पंकज डाहिरे ने खाद्य विभाग को जांच के लिए निर्देशित किया. जिले से सहायक खाद्य अधिकारी राजीव लोचन तिवारी के नेतृत्व में मस्तूरी के खाद्य निरीक्षक अजय मौर्य, सीपत की खाद्य निरीक्षक वसुधा राजपूत ने एक सप्ताह तक कार्डधारियों के घर-घर जाकर जांच की. इस दौरान 47 कार्डधारियों से जांच के दौरान संस्था प्रबंधक मनोज रात्रि और सेल्समेन मनीराम कुर्रे के द्वारा किए गए गड़बड़ी का खुलासा किया। जिसमे 343 क्विंटल चावल, कीमत 12 लाख 500 रुपए 8.20 क्विंटल, कीमत 32 हजार 800 रुपए रिफाइंड नमक 21 क्विंटल, 12 हजार 800
कुल 12 लाख 46 हजार 100 रुपए मूल्य का खाद्यान्न का गड़बड़ी पाया गया था। जिसके कारण बिलासपुर कलेक्टर के आदेश पर मस्तूरी एसडीएम पंकज डायरी द्वारा संस्था प्रबंधक मनोज रात्रि और सेल्समैन मनीराम कुर्रे को तत्काल निलंबित कर दिया गया था ऐसी स्थिति में संस्था प्रबंधक ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। हाईकोर्ट ने मस्तूरी एसडीएम को सही जांच करते हुए जल्द से जल्द उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे। उसके बावजूद मस्तूरी एसडीएम पंकज डाहीरे की निष्क्रियता के कारण आज तक लाखों रुपए के गड़बड़ी करने वाले दोनों आरोपियों के ऊपर कड़ी कार्यवाही नहीं कर पाए हैं जिसके कारण क्षेत्र में मस्तूरी एसडीएम के प्रति नाराजगी देखी जा रही है।
वही इस संबंध में मस्तूरी एसडीएम पंकज डाहीरे का कहना है कि अभी भी जांच चल रही है जांच पूरी होने पर उचित करवाई किया जाएगा।

अब देखना यह कि वे कब जग कर उठते हैं  एसडीएम
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY