ssnewsआदर्श युवा मंच छत्तीसगढ़ की संस्कृति को आगे बढ़ाने का काम कर रहा है पोला का त्यौहार हर इंसान को जानवरों का सम्मान करना सिखाता है-अटल श्रीवास्तव
आदर्श युवा मंच छत्तीसगढ़ की संस्कृति को आगे बढ़ाने का काम कर रहा है पोला का त्यौहार हर इंसान को जानवरों का सम्मान करना सिखाता है -अटल श्रीवास्तव
स्वराज संदेश बिलासपुर !आदर्श युवा मंच द्वारा आयोजित स्वर्गीय श्रीचंद मनुजा जी की स्मृति में लाल बहादुर शास्त्री शाला के मैदान में पोला पर्व पर बैल दौड़ एवं सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन छत्तीसगढ़ राज्य पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान विशिष्ट अतिथि प्रमोद नायक अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक , राजेंद्र शुक्ला अध्यक्ष मंडी बोर्ड , विमल किशोर मरावी आदिवासी नेता , सुरेंद्र कश्यप किसान सेवा समिति अमर बजाज की उपस्थिति में संपन्न हुआ
कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों द्वारा बैलों की पूजा अर्चना कर गुड़ चना एवं मिष्ठान खिलाए गए तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत मंच के अध्यक्ष महेश दुबे केशव बाजपेई तारेन्द्र ,उसराठे गुलहरे ,विष्णु हिरवानी, कृष्ण मुरारी दुबे ,अमित दुबे ,नीरज सोनी ने किया सात सज्जा प्रतियोगिता में नर्मदा साहू प्रथम परदेसी मरकाम दृतीय अशोक तृतीय एवं दौड़ में परदेसी प्रथम विजय दृतीय एव तीसरे स्थान मे आशोक साहू की बैल जोड़ी रही कार्यक्रम को सफल बनाने में मंच के शैलेंद्र सराफ ,शैलेंद्र उरमालिया, भोलू ठाकुर, राजू अवस्थी, राजा नंदवानी राकेश सेलरका, गोविंद गुप्ता, सुमित सिदारा, दादू वर्मा अमित श्रीवास्तवन, लाला भाभा का सहयोग रहा कार्यक्रम में विशेष रूप से कालीचरण यादव रमेश दुआ राकेश शर्मा, चंद्रनाथ बाजपेई, अकबर खान ,समीर अहमद बबला, जावेद मेमन ,बाटू सिंह, राकेश सिंह प्रशांत सिंह, एस आर टाटा सहित बड़ी संख्या में किसान गण एवं दौड़ देखने दर्शक महिलाएं उपस्थित थी!!
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment