ssnewsजनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त महासचिव को अज्ञात नकाबपोश लठैतों ने दी जान से मारने की धमकी.. पुलिस ने किया मामला दर्ज,,
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त महासचिव को अज्ञात नकाबपोश लठैतों ने दी जान से मारने की धमकी.. पुलिस ने किया मामला दर्ज
स्वराज संदेश मस्तूरी - थाना क्षेत्र के ग्राम टिकारी निवासी मालिक राम डहरिया
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ (जे) के प्रदेश संयुक्त महासचिव के पद पर है दिनांक 26.08.2022 को रात
खाना-पीना खाकर अपने परिवार के साथ अपने घर में सोने की तैयारी कर रहे थे तभी करीब 11:00 रात को घर के किचन रूम के पीछे दरवाजे के पास कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा दरवाजा खटखटाया तो प्रार्थी ने कौन हो कहकर आवाज दिया तो गाली देते हुए बाहर से तुम दरवाजा खोलो तुमको जान से मारेंगे कहकर धमकी देने लगा तभी प्रार्थी ने सीमेंट जाली खिडकी से बाहर झांक कर देखा तो चार व्यक्ति अपने चेहरा को कपड़ा से बाधकर लाठी डण्डा लेकर खडे थे जिसके डर से दरवाजा नहीं खोला और अगल-बगल में निवासीरत प्रार्थी अपने भाई लोगों को आवाज लगाया तो अज्ञात नकाबपोश लोग चिल्लाने का अवाज सुनकर पीछे बाडी तरफ से भाग गये प्रार्थी ने बताया की आवाज सुनकर उनके भाई लोग उठकर आये तब उनको घटना के बारे में जानकारी दी अज्ञात चारो नकाबपोश कौन थे उसकी प्रार्थी को कोई जानकारी नही है जिन्होंने क्यो मारने पीटने की धमकी दे रहे थे इसकी जानकारी नही है। फिलहाल मस्तूरी पुलिस ने चार अज्ञात व्यक्तियो के खिलाफ धारा 294-IPC, 34-IPC, 506-IPC के तहत मामला दर्ज कर अज्ञात लोगों के पतासाजी में जुट गई है।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment