ssnewsगांव में बिक रहे अवैध शराब को लेकर पंचायत के जनप्रतिनिधि और ग्रामीणों ने निकाला जुलूस ,फिर भी नही हुआ कार्यवाही, बेधड़क बेच रहे हैं, कोचिया कच्ची शराब,,,
गांव में बिक रहे अवैध शराब को लेकर पंचायत के जनप्रतिनिधि और ग्रामीणों ने निकाला जुलूस ,फिर भी नही हुआ कार्यवाही, बेधड़क बेच रहे हैं, कोचिया कच्ची शराब
पचपेड़ी में तो एक किराना दुकान में खुलेआम बिक रहा है मेन रोड पर , मनवा, पटाईडीह, सोन ,सोनसरी, कोकड़ी गोबरी,हरदी, जोधरा, भाटचोरा, सुलोनी बेल्हा आदि दर्जनो गांवों में बिक रहा है शराब।पुलिस के साथ साथ आबकारी विभाग भी कार्यवाही लगातार जारी फिर भी बिक रहा है क्षेत्र में अवैध शराब।
स्वराज संदेश बिलासपुर /-ब्लाक के ग्राम पंचायत गोडाडीह में बिक रहे अवैध शराब को लेकर ग्रामीण आए दिन परेशान रहते हैं ।स्कूली बच्चे से लेकर युवा नौजवान बुजुर्ग लोग दिन-ब-दिन नशे आदि होते जा रहे हैं। नजदीकी पचपेड़ी थाना में सूचना देने के बावजूद भी किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं हो रही है। जिसके कारण अवैध शराब बिक्री से परेशान लोगों ने बुधवार को महिला समूह और पंचायत के जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर गांव में जुलूस निकालकर अवैध शराब की बिक्री कर रहे लोगों के घर में जाकर उन्हें शराब नहीं बेचने की हिदायत दी है।साथ ही साथ ग्राम वासियों ने नजदीकी थाना और अबकारी विभाग के लोगों पर आरोप लगाया है कि अवैध शराब बेचने वाले कोचियों से कमीशन लेते हैं जिसके कारण उन पर कोई प्रकार की कानुनी कार्यवाही नहीं करते हैं जिसके कारण अवैध शराब बेचने वाले लोगों के हौसले बुलंद है ।और नशे की लत के चलते गांव में आए दिन लड़ाई झगड़ा मारपीट जैसे वारदातें बढ़ती जा रही है।पुलिस और आबकारी विभाग से किसी भी प्रकार की सहयोग नहीं मिलने के कारण ग्राम वासियों को खुद ही मोर्चा संभालना पड़ा।
वही इस संबंध में ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि जगदीश्वर यादव ने बताया कि 45सौ की जनसंख्या वाले इस ग्राम पंचायत में 5 से अधिक लोग अवैध शराब की बिक्री करते हैं जिसकी जानकारी नजदीकी पचपेड़ी थाना और आबकारी विभाग को भी है उसके बावजूद अबकारी एक्ट के तहत किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं होती । बल्की मुखबिर की सूचना के आधार पर अवैध शराब बिक्री करने वाले लोगों को पकड़कर पुलिस ले जाती तो है और उन लोगों से अच्छी खासी रकम लेकर छोटी मोटी जमानती धारा लगाकर छोड़ दिया जाता है। समय रहते प्रशासन इसमें कोई ध्यान नहीं दिया तो आने वाले समय में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घट सकती है ॽ
गौरतलब हो कि पचपेड़ी थाना क्षेत्र में अवैध महुआ शराब बनाने व बिक्री के लिए जिले में ग्राम पंचायत बेल्हा जग जाहिर है।इसी तरह अब ग्राम पंचायत लोहार्सी के साबरिया डेरा बन गया है जहां शराब के डिलर महिने में लाखों रुपए विभाग में चढ़ोतरी चढ़ाने के पश्चात पूरे क्षेत्र में साम्राज्य बना कर रखा है। जिसके चलते आज ग्राम मनवा, पचपेड़ी, चिल्हाटी,पतर्ईडीह, भटचौरा सहित कई गांव है जो बिक्री से अछुता नहीं है।
यहां यह भी बताना लाजिमी होगा कि इस विकासखंड के थाना मस्तूरी ,पचपेड़ी ,व,मल्हार चौकी में क्षेत्रीय स्थानीय पुलिस विभाग के कर्मचारी पदस्थ है जिसके चलते यह क्षेत्र अपराधिक गतिविधियों में दिनों दिन बढ़ोतरी करते हुए जिला में एक अलग ही पहचान बना लिया है आखिर ऐसा कौन सा पेड़ लगा है इन थानों में जो लाइन हाजिर होने के बाद उन्हें पुनः दिया जाता है उसी थाने में पोस्टिंग ।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment