ssnewsअवैध गांजा के तस्करी पर पुलिस की कार्यवाही ,अवैध गांजा उडीसा से लेकर दिल्ली में खपाने के नियत से की जा रही थी तस्करी,,,




अवैध गांजा के तस्करी पर बस्तर पुलिस की कार्यवाही अवैध गांजा उडीसा से दिल्ली में खपाने के नियत से की जा रही थी तस्करी
 

 स्वराज संदेश रायपुर।जगदलपुर पुलिस अधीक्षक  जितेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस के द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में आज अवैध गांजा तस्करी पर कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को एक बार पुनः सफलता मिली है। ज्ञात हो कि थाना नगरनार को सूचना प्राप्त हुआ था कि किसी व्यक्ति द्वारा चार पहिया वाहन में अवैध रूप से गांजा की तस्करी उडीसा से छत्तीसगढ की ओर किया जा रहा है। सूचना पर  थाना प्रभारी नगरनार, बुधराम नाग के नेतृत्व में कार्यवाही हेतु टीम गठित कर रवाना किया गया था। उक्त टीम के द्वारा छत्तीसगढ-उडीसा के सीमाक्षेत्र धनपुंजी में मोबाईल चेक पोस्ट लगाकर वाहनों की चेकिंग किया जा रहा था चेकिंग के दौरान एक चार पहिया छोटा हाथी वाहन क्रमांक यूपी 83 सीटी 2765 को रोक कर चेक किया गया। जिसमें एक संदिग्ध व्यक्ति मिला जिससे पूछताछ करने पर अपना नाम सूरज चतुर्वेदी , निवासी- दिल्ली का होना बताया। जिसके वाहन की तलाशी लेने पर उक्त छोटा हाथी के डाला के नीचे अलग से चेम्बर बना था जिसमें 80 किलोग्राम गांजा मिला जिसके संबंध में पूछताछ करने पर वैधानिक प्रत्युत्तर प्रस्तुत नही किया गया एवं पूछताछ पर उसके द्वारा उक्त गांजा को उडीसा से दिल्ली की ओर ले जाकर तस्करी करना स्वीकार किया। संदेही सुरज चतुर्वेदी का उक्त कृत्य एन.डी.पी.एस. एक्ट की परिधी में आने पर आरोपी सुरज चतुर्वेदी के विरूद्ध थाना नगरनार में 20(बी)एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया है। आरोपी के कब्जे से 80 किलोग्राम गांजा, 01 छोटा हाथी वाहन क्रमांक यूपी 83 सीटी 2765 एवं मोबाईल 01 नग एवं 2650 रूपये नगद व अन्य कागजात जप्त किया गया है। मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय रवाना किया गया है। जप्तशुदा गांजा की अनुमानित कीमत, 4 लाख रूपये आंकी गई है।

 
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY