ssnews माध्यमिक शाला लावर में हुआ केबिनेट का शपथ ग्रहण,स्कूली बच्चों ने जाना चुनाव प्रणाली,,,
*पूर्व माध्यमिक शाला लावर में हुआ केबिनेट का शपथ ग्रहण*
*स्कूली बच्चों ने जाना चुनाव प्रणाली*
*शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला लावर संकुल दर्रीघाट, मस्तुरी में आज शाला में प्रत्यक्ष मतदान प्रणाली से चुने गए बाल केबिनेट के प्रधान मंत्री व उनके केबिनेट के सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया।*
स्वराज संदेश मस्तूरी *शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अभ्यागत जिला मिशन समन्वयक ओम पाण्डेय, एपीसी अखिलेश तिवारी, संकुल प्रभारी प्राचार्य के मंडल, एबीईओ एस आर टंडन, प्रोग्रामर स्वप्निल दुबे, पुलिस विभाग के रक्षा टीम के टी आई दुर्गा किरण मौर्य, एसएमसी अध्यक्ष देवचरण खुटे,हरप्रसाद कैवर्त,कुंवर कैवर्त,संकुल समन्वयक सूरज क्षत्री,नेहा मैडम, योगेश निर्मलकर के उपस्थिति में डीएमसी ओम पाण्डेय के द्वारा चयनित केबिनेट के सदस्यों जिनमे प्रधान मंत्री सतपाल खूंटे,शिक्षा मंत्री राघव राज,अनुशासन मंत्री गुलशन भारद्वाज,पर्यावरण मंत्री रघुवीर खूंटे,संस्कृति मंत्री गीता कैवर्त, स्वच्छता मंत्री प्रीति कैवर्त, खेल मंत्री अनीशा यादव,खाद्य मंत्री विंध्या बघेल को पद एवम कार्य दायित्व का शपथ दिलाया गया।*
*शाला में बाल केबिनेट के चुनाव के माध्यम से बच्चो को प्रत्यक्ष मतदान प्रणाली से अवगत कराने हेतु आदर्श आचार संहिता,नामांकन,वापसी,निरस्तीकरण,प्रत्याशी का घोषणा, चुनाव चिन्ह का वितरण,प्रचार प्रसार,मतपत्र,मतदान, मतगणना,परिणाम की घोषणा फिर शपथ ग्रहण विधिवत शाला के शिक्षको एवम ग्राम पंचायत के अन्य स्कूल के शिक्षको को जिम्मेदारी देते हुए सम्पन्न कराया गया।*
*कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ओम पाण्डेय ने कहा बच्चे अच्छे से पढ़े और आगे बढ़े,एबीईओ ने हमारा देश लोकतांत्रिक देश है और लोकतांत्रिक व्यवस्था से केबिनेट का गठन अच्छा प्रयास है, अखिलेश तिवारी ने कहा बच्चो में नेतृत्व क्षमता का विकास होगा,संकुल प्राचार्य ने सभी बच्चो को आशीर्वाद एवम सभी अतिथियों ने बधाई दिए।*
*बाल केबिनेट गठन को सफल बनाने में संकुल समन्वयक सूरज क्षत्री,शाला के प्रभारी प्रधान पाठक सिसीलिया केरकेट्टा,शिक्षक उमेश शर्मा, रविशंकर पाण्डेय,ज्योति परमार,कविता भारद्वाज,शफकत हनीफ खान, सत्यकांत सिंह,सुरेंद्र नवनीत,सहदेव गेंदले एवम स्कूल के सभी बच्चो का सहयोग रहा।*
*कार्यक्रम का संचालन व आभार प्रदर्शन डा.उमेश शर्मा के द्वारा किया गया।*
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment