ssnews हसदेव बचाने के गुहार के साथ लिये सात फेरे ,दूल्हा दुल्हन का अनोखा मुहीम,आए हुए सभी लोगो ने हसदेव बचाने लिया संकल्प,,,
दुल्हा दुल्हन ने हसदेव बचाने के गुहार के साथ लिये सात फेरे
स्वराज संदेश बिलासपुर।हसदेव जंगल को बचाने का मुद्दा देश प्रदेश में लगातार
जारी है संगठन , व्यक्ति और विभिन्न वर्ग अपने अपने स्तर पर आंदोलन, मानव श्रृंखला , ज्ञापन देकर सरकार से मांग कर रहे है कि हसदेव जंगल के कटाई पर रोक लगाये क्योकि यह पर्यावरण के लिए भंयकर नुकशान है और इसी कड़ी में बिलासपुर जिले के तखतपुर क्षेत्र के उमेश कौशिक ने अपने शादी में दुल्हा के रुप में दुल्हन के साथ हसदेव बचाओ पोस्टर के माध्यम से बराती घराती को जाखरुक किया एवं सरकार से गुहार लगाया ।
छत्तीसगढ़ी भासा के लिए तखतपुर से मुख्यमंत्री निवास तक सायकल यात्रा कर चुके उमेस ने बताया कि दुख होता है कि सरकार लाखों पेड़ो को काट रहे है। और इसी विषय में मेरा विवाह हो रहा है तो मैने फैसला लिया कि अपनी शादी में ही हसदेव बचाने का गुहार लगाऊंगा और जयमाला पश्चात शादी में उपस्थित सैकड़ो लोगो को इन पेड़ो को बचाने के लिए आगे आने के लिए गुहार लगाया ।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment