ssnewsगरीब व्यक्ति की पैतृक जमीन पर गैर आदिवासी ने बेजा कब्जा कर बनाया मकान,,
आदिवासी की जमीन पर कब्जा आदेश के बाद भी नहीं हटाया
एक आदिवासी की पैतृक जमीन पर गैर आदिवासी ने बेजा कब्जा कर मकान बना लिया।
स्वराज संदेश बिलासपुर।कोटा थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत पौड़ी सल्का निवासी चोलाराम ने बताया कि उसके समेत परिवार के 7 लोगों के नाम से ग्राम पंचायत पोड़ी के पास पुस्तैनी जमीन है। उक्त जमीन के त्रिभुवन सिंह छत्रिय गैर आदिवासी ने अवैध कब्जा कर लिया है। उसके द्वारा रातोंरात उक्त जमीन पर सीट युक्त मकान और ब्राउंड्रीवाल का निर्माण किया गया है। बेजा कब्जा की शिकायत पुलिस से किए जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद चोलाराम बंजारे ने न्यायालय की शरण ली। जहां जमीन से संबंधित सभी दस्तावेज प्रस्तुत कर अवैध कब्जा हटवाने की मांग की गई। लगभग 1 साल तक सुनवाई चली। चोलाराम ने सही न्याय प्रदान किए जाने की अपील की है ।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment