ssnewsआखिर क्यों होता है इसी टोल प्लाजा पर हर बार विवाद,ऐसा तो नहीं कि टोल प्लाजा कर्मचारी ही दे रहे संरक्षण,,
पाराघाट टोल प्लाजा के पास ट्रक चालक से लूट, 5 से 7 लुटेरों ने दिया घटना को अंजाम...रात होते ही हाइवे में सक्रिय हो जाता है गिरोह
स्वराज संदेश मस्तूरी - बिलासपुर से जांजगीर के बीच फोर लेन हाइवे रात होते ही खतरनाक साबित होने लगा है, क्योकि लुटेरों का गिरोह हथियारों से लैस होकर खुलेआम लूट की घटना को अंजाम दे रहे है, बीती रात ही लगभग 3.30 बजे के करीब पाराघाट टोल प्लाजा के पास एक ट्रक चालक से मारपीट और तोड़फोड़ कर लूट की घटना को अंजाम दिया गया है, जिससे आहत ट्रक चालक ने थाना अकलतरा में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई है। मिली जानकारी के अनुसार दर्रीघाट निवासी ट्रक चालक विनोद कश्यप देर रात 3.30 बजे के करीब अकलतरा फोरलेन ओवरब्रिज से अपना ट्रक क्रमांक CG 13 L 5790 में लोड सामान को खाली करने से जयरामनगर स्थित राशि प्लांट आ रहा था तभी अज्ञात 5 से 7 आरोपियों ने मोटरसाइकिल में ट्रक को ओवरटेक कर पत्थर मारकर कांच तोड़ दिया और जिसके बाद ट्रक रोकने पर मारपीट की गई और 7 हजार रुपए लूट लिए गए। जिसके बाद वह ट्रक भगाकर पाराघाट टोल प्लाजा पहुँचा तो लुटेरे वहां भी आ गए और मारपीट करने लगे, जिनकी हरकत टोल प्लाजा के सीसीटीवी कैमरों में आ गई है। मामले में पुलिस ने अज्ञात पांच सात व्यक्ति के खिलाफ धारा 427-IPC, 341-IPC, 395-IPC के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment