ssnewsसतनामी समाज किरारी द्वारा गिरौदपुरी मेला जाने वाले श्रद्धालुओं को जनसयोग से खीर पूड़ी वितरण किया,,,
सतनामी समाज किरारी द्वारा गिरौदपुरी मेला जाने वाले श्रद्धालुओं को जनसयोग से खीर पूड़ी वितरण किया
स्वराज संदेश समाचार मस्तूरी। सतनामी समाज किरारी द्वारा हर वर्ष मेन रोड मस्तूरी स्थित शहीद कलेश्वर सुमन कामप्लेस के सामने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गिरोधपुरी जाने वाले श्रद्धालुओं को खीर पूड़ी वितरण किया उक्त कार्यक्रम का शुरुआत राजमहंत राजेश्वर भार्गव के हाथों गिरौदपुरी मेला जाने वाले श्रद्धालुओं को वितरण किया उसके बाद मस्तूरी जनपद पंचायत सदस्य विनीता रज्जु भार्गव के द्वारा भी आम श्रद्धालुओं को खीर पूड़ी वितरण किया यह कार्यक्रम कई वर्षो से सतनामी समाज किरारी द्वारा आम जनों के सहयोग से लगातार कई वर्षों से किया जा रहा है कार्यक्रम का संचालन परमेश्वर सुमन ,लालजी गेंदले, संजय राय, पंच कुमार सुमन ,अमृत टंडन, मनीष कुमार, रामखिलावन, अजय सुमन ,प्रमोद कुमार, रमेश बंजारे,अमन सुमन, सन्नी कुमार,टिमन बर्मन, विक्की डहरे, नीतीश कुमार, सौरभ कुमार, विजय सुमन, आदि सतनामी समाज के वरिष्ठ जनों व नवयुवकों ने गिरौदपुरी जाने वाले श्रद्धालुओं को खीर पूड़ी वितरण किया।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment