ssnews कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा गोद उत्पादन नवाचार तकनीक पर एक दिवसीय प्रशिक्षण सह प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया,,,
गोंद उत्पादन तकनीक पर प्रशिक्षण सम्पन्न
स्वराज संदेश बिलासपुर।कृषि विज्ञान केन्द्र बिलासपुर में इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर द्वारा संचालित भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद की परियोजना राल एवं गोद की कटाई, प्रसंस्करण एवं मूल्य संबंधन के अंतर्गत गोद उत्पादन नवाचार तकनीक पर एक दिवसीय प्रशिक्षण सह प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसके अंतर्गत डा. प्रतिभा कटियार प्राध्यापक एवं डा. नूतन सिंग पादप कार्यिकी द्वारा छ.ग. के प्रमुख गोद उत्पादक वृक्षों जैसे कि बबूल, कराया, घावडा, सलई, साजा, मुलगा, पलाश, रोहिला एवं चिरौंजी इत्यादि वृक्षो से वैज्ञानिक पद्धति द्वारा उच्चतम अधिकतम मात्रा में गोंद निकालने की तकनीक पर चर्चा की गई साथ ही वैज्ञानिक पद्धति को अपना कर वृक्षों के जीवन काल को सुरक्षित रखने के प्रयासों पर भी जानकारी दी गई और इन पद्धतियों को अपना कर गोद उत्पादन से जुड़े हुये लोगों को आजीविका को बढ़ाने का मार्गदर्शन दिया गया इसका प्रदर्शन एवं डा० मनेन्द्र धृतलहरे उत्पादक कार्यिकी विभाग एवं इंजी. पूजा साहू के द्वारा गया । किया इस अवसर पर कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक
श्रीमती शिल्पा कोशिक, डा. अमित शुक्ला, डा. निवेदिता जयंत साहू, चतुला पटेल, जीमती स्वाति ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया। इस कार्यक्रम में जिले अग्रणी कृषक माधो सिंग, विक्रम सिंग, कुमारी विनीता, देवीप्रसाद कुरै आदि कृषक उपस्थित रहे।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment