ssnewsअवैध कच्ची शराब के साथ पचपेड़ी पुलिस ने किया , सोनसरी निवासी शोभा गोंड को गिरफ्तार,,

सोनसरी निवासी शोभा गोंड को 12.780 लीटर अवैध दारू के साथ पचपेड़ी पुलिस ने किया गिरफ्तार ।
स्वराज संदेश पचपेड़ी । पचपेड़ी थाना प्रभारी सुनील कुर्रे को मुखबिर से जानकारी प्राप्त हुआ कि एक व्यक्ति ग्राम सोंनसरी में अपने बाड़ी में अवैध रूप से देसी प्लेन मदिरा एवं महुआ शराब बेचने की कार्य करता है जो शराब को अपने गाड़ी में छुपा कर रखता है जिसके सूचना पर हमरा स्टाफ एवं गवाहन के साथ ग्राम सोनसरी टिकरापारा पहुंचकर आरोपी के बाड़ी में घेराबंदी कर रेड कार्रवाई की गई जिसमें आरोपी शोभा गोंड के  कब्जे से अवैध देसी प्लेन शराब की 21 सीसी एवं सफेद रंग के प्लास्टिक के डिब्बे में लगभग 9 लीटर कच्ची महुआ शराब को पचपेड़ी पुलिस द्वारा जप्त कर कब्जे में लिया गया ।आरोपी पर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायिक रिमांड पर भेजा गया उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी सुनील कुर्रे प्रधान आरक्षक रामबहोर सिन्हा ,आरक्षक भानु प्रताप डहरिया, शिव धन बंजारे, चंद्र प्रकाश भारद्वाज, छत्रपाल सिंह डहरिया, सद्दाम पाटले, प्रेम शंकर बंजारे सहित स्टाफ उपस्थित रहे।
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY