ssnews शासकीय उचित मूल्य की दुकान पर मृत आदमी उठा रहा है हर महीने चावल ,संचालक के खिलाफ बिलासपुर कलेक्टर से हुई शिकायत,,
नगर पंचायत मल्हार के शासकीय उचित मूल्य की दुकान पर मृत आदमी के नाम पर कर रहा था चावल घोटाला बिलासपुर कलेक्टर से हुई शिकायत।
स्वराज संदेश मस्तूरी । विधानसभा क्षेत्र के नगर पंचायत मल्हार में शासकीय उचित मूल्य की दुकान पंजीयन क्रमांक 401011004 के द्वारा मृत तथा पलायन कर लिये व्यक्तियों के नाम से राशन का गबन के संबंध में बिलासपुर कलेक्टर से हुई शिकायतl
नगर पंचायत मल्हार निवासी अमन कुमार यादव पिता-बसंत यादव उम्र 25 वर्ष निवासी ने शासकीय उचित मूल्य के दुकान का संचालन उपा रजक (अध्यक्ष), पार्वती साहू (सचिव) तथा खीखबाई, लता वर्मा, उर्वर्शी वर्मा (कोषाध्यक्ष) है वर्तमान समय में मृत व्यक्तियों के नाम पर मिल रहे राशन का दूसरे व्यक्तियों के माध्यम से गबन किया जा रहा है तथा साथ ही साथ जो व्यक्ति कमाने-खाने के लिए। राज्य से बाहर है उनके भी नाम से फर्जी फोटो स्केन कर उनको मिलने वाले उचित मूल्य के राशन का गबन किया जा है के संबंध में वर्तमान सूची में दर्ज मृत व्यक्तियों का मृत्यु प्रमाण-पत्र तथा उन व्यक्तियों के नाम से उचित मूल्य की दुकान से की जा रही गबन का दस्तावेज संलग्न करते हुए तथा खाने-कमाने जाने वाले व्यक्तियों के नाम से की जा रही गबन का भी दस्तावेज पेश कर उचित कार्यवाही चाहता करने तथा दोषी व्यक्तियों के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही कर ग्राम वासियों को विधिक सरंक्षण प्रदान करने की मांग करते हुए बिलासपुर कलेक्ट्रेट कार्यालय में शिकायत किए हैं।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment