ssnewsसमाज की शान सरपंच मे एक अलग पहचान, धरम भार्गव का मनाया गया 36 वा जन्मदिन समर्थकों ने गुरु बालक दास चौक में काटा केक,,,
स्वराज संदेश मस्तूरी- सतनामी एकता मंच के सदस्यों के द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया सरपंच धरम भार्गव का जन्मदिन और समाज को एकता और भाईचारे का संदेश दिया गया जिसमे समाज के वरिष्ठ नागरिक उपसरपंच विश्वजीत अनंत, सचिव श्याम कर्तिक,जनपद सदस्य रज्जू भार्गव, राजमहंत लखन टंडन, देवेंद्र कृष्णन, ऋतु राज भार्गव ,प्रकाश कुर्रे, प्रीत चंद्राकर, विनोद सुरक्षित, रघुराज भारती,अश्वनी टंडन,मुकेश सोनकर,शैलेन्द्र कुर्रे, खिलावन भारद्वाज, प्रकाश भारद्वाज, उपेश टंडन,दिनेश भारती,पत्रकार विनोद बघेल, विजय सुमन ,रवि कुर्रे, उमेश भार्गव,लक्ष्मी चंद्रसेन, मल्लू सिन्हा, टीनू सतनामी, उपस्थित रहे।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment