ssnewsएक मिस्ड काल से मिलेगी न्यू कनेक्शन, सम्पूर्ण दस्तावेजों के उपरांत 24 घंटे के अंदर बिजली से मिलेगी लोगों को निदान,,,
इस नम्बर पर7404040625 मिस्ड काल से मिलेगी न्यू कनेक्शन। सम्पूर्ण दस्तावेजों के उपरांत 24 घंटे के अंदर बिजली से मिलेगी लोगों को निदान।
स्वराज संदेश बिलासपुर।बिलासपुर में जैसे जैसे शहर की आबादी बढ़ने लगी है वैसे ही लोगों की सुविधाएं भी बढ़ने लगी जिसमे मुख्य तौर पर मूलभूत सुविधाओं में एक महत्वपूर्ण बिजली कनेक्शन को लेकर है जिसे देखते हुए विभाग ने मिस्ड काल की शुरुआत की है । ज्ञात हो कि अधिकांश नए बिजली कनेक्शन धारकों को बिजली विभाग के दफ्तर पर चक्कर लगाने पड़ते थे जिससे समय पर कनेक्शन नहीं मिल पाता उन तमाम समस्याओं को देखते हुए मिस्ड काल की शुरुआत की गई। इसी कड़ी में नए बिजली कनेक्शन को लेकर नेहरू जोन के ए.ई. अभिमन्यु कश्यप ने बताया कि जिन उपभोक्ताओं को नए बिजली कनेक्शन को लेकर दफ्तरों तक आना पड़ता था अब उन उपभोक्ताओं को दफ्तर आने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि उन नए कनेक्शन धारियों के लिए विभाग द्वारा एक मार्च से मिस्ड कॉल की शुरुआत की है। जिसमे विभाग द्वारा जारी नंबर--7404040625 पर केवल एक मिस्ड कॉल के जरिए नए बिजली कनेक्शन मिल सकेगा जिसमे विभाग द्वारा गठित टीम उन नए कनेक्शन धारियों के यहाँ पहुंचकर उनके दस्तावेजों की जांच कर वेरीफिकेशन के बाद 24 घंटे के अन्तराल नए कनेक्शन जारी कर दिया जाएगा।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment