ssnewsयातायात पुलिस की चेकिंग अभियान कार्यवाही, 186 का हुआ चालान,,,
यातायात पुलिस की चेकिंग अभियान कार्यवाही, 186 का हुआ चालान
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारुल माथुर द्वारा यातायात पुलिस को यातायात नियमों का उल्लंघन कर लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने वालों पर विशेष अभियान कार्यवाही हेतु,मोटर व्हीकल एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण माननीय न्यायालय पेश कर निराकृत कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
स्वराज संदेश बिलासपुर। यातायात पुलिस द्वारा आज दिनांक 3 मार्च 2022 को प्रातः 11:00 से 12:00 तक शहर के प्रमुख चौक चौराहों में वाहनों की विशेष चेकिंग कार्यवाही लगाई गई।
जिसमें यातायात नियमों का उल्लंघन, तीन सवारी, मौके पर वाहन प्रपत्र नहीं होना, रॉन्ग साइड,तेज गति वाहन चलाते पाए जाने पर कुल 81 प्रकरण में मोटर पंचनामा की कार्यवाही करते हुए , प्रकरण माननीय न्यायालय पेश की कार्यवाही की गई।इसी क्रम में सहायक पुलिस अधीक्षक (प्रशिक्षु) विकास कुमार के दिशा निर्देश पर यातायात पुलिस की 05 टीम द्वारा चेकिंग अभिया चलाया गया,सभी प्वाइंटों में विकास कुमार द्वारा भ्रमण कर चेकिंग संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
चेकिंग कार्यवाही के साथ यातायात के उप पुलिस अधीक्षक संजय साहू एवं नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते द्वारा नेहरू चौक से मंगला मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण पर भी सघन कार्यवाही की जा कर यातायात सुगम किया किया इस चेकिंग कार्यवाही में दुपहिया में तीन सवारी प्रमुख चौकों पर शाम के समय रॉन्ग साइड मूवमेंट, अवयस्क बच्चों द्वारा वाहन चलाना सहित यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्यवाही के साथ सभी को अनिवार्यता हेलमेट उपयोग किए जाने हेतु इसकी आवश्यकता एवं उपयोगिता की जानकारी भी दी जा रही है। कुल 186 प्रकरण में 36,900 समन शुल्क काटे जाने की कार्रवाई की गई है जिसमे 81कोर्ट चालान में कार्यवाही की गई।बिलासपुर पुलिस की सघन वाहन जांच आगामी दिनों में भी लगातार की जावेगी किसी भी असुविधा से बचने हेतु यातायात नियमों का पालन किया जावे तथा समस्त वाहन संबंधित दस्तावेज ड्राइविंग लाइसेंस साथ में रखा जावे।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment