ssnews नवनियुक्त थाना प्रभारी की अवैध शराब बेचने वालों के ऊपर करवाई,11 लीटर से अधिक शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार,,,,
थाना-पचपेड़ी
अप.क्र. - 51 / 2022
जिला- बिलासपुर, (छ.ग.)
धारा - 34 (2) आबकारी एक्ट
• थाना पचपेड़ी पुलिस द्वारा अवैध शराब बिक्री करने वालो पर लगातार की जा रही है कार्यवाही, • अवैध रूप से बिक्री हेतू देशी प्लेन शराब एवं अवैध महुआ शराब कुल मात्रा 11.440 लीटर पकड़ा गया एक आरोपी गिरफ्तार
• गिरफ्तार आरोपी धनेश्वर पटेल उर्फ राजू पिता चरण पटेल उम्र 20 वर्ष निवासी कोकड़ी थाना पचपेड़ी जिला बिलासपुर छ0ग0
स्वराज संदेश पचपेड़ी। नया थाना प्रभारी की दनादन कार्यवाही पचपेड़ी के आसपास के गांव से अवैध शराब बिक्री की शिकायत लगातार पचपेड़ी पुलिस को मिल रही थी। जिसपर रोकथाम व कार्यवाही करने हेतू श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया पारूल माथुर व श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय, ग्रामीण, रोहित झा के दिशा निर्देश पर व अति पुलिस अधीक्षक महोदया, चकरभाटा, श्रीमति गरिमा द्विवेदी के मार्गदर्शन पर क्षेत्र में मुखबीर तैनात किया गया था। इसी कड़ी में दिनांक 25/03/2022 को थाना प्रभारी पचपेड़ी निरीक्षक सुनील कुर्रे को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि एक व्यक्ति ग्राम कोकड़ी मे किराना से स्टोर के सामने सफेद बोरी मे शराब भरकर अवैध रूप से बेचने की सूचना पर सूचना हमराह स्टॉप एवं गवाहन के ग्राम कोकड़ी मे घेराबंदी कर रेड कार्यवाही की गई जिसमे एक व्यक्ति के कब्जे से अवैध देशी प्लेन शराब की 8 शीशी प्रत्येक मे 180 एमएल तथा 20 सफेद पन्नी प्रत्येक मे 500 एमएल कुल लगभग 11.440 लीटर कुल कीमती 2640 रूपये समक्ष गवाहन जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील कुर्रे, प्रआर रामबहोर सिन्हा आरक्षक भानू प्रताप डहरिया, शिवधन बंजारे, चंद्रप्रकाश भारद्वाज, सद्दाम पाटले अन्य सभी स्टॉफ का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment