ssnewsनगरीय प्रशासन मंत्री डा. शिव डहरिया से सौजन्य मुलाकात कर एल्डरमैन नवीन अग्रवाल ने मल्हार नगर पंचायत मे क्वॉरेंटाइन सेन्टर की राशि भुगतान के संबंध में अवगत कराया,,,

नगरीय प्रशासन मंत्री डा. शिव डहरिया से सौजन्य मुलाकात कर एल्डरमैन नवीन अग्रवाल ने मल्हार नगर पंचायत मे क्वॉरेंटाइन सेन्टर की राशि भुगतान के संबंध में अवगत कराया
आखिर मल्हार सीएमओ क्या घुट्टी पिला दिए हैं उन नेताओं को की कुछ बोल नही रहे है उनके खिलाफ में मन माफिक कर रहे हैं संचालन मल्हार का जिसको चाहे सीएमओ  निकाल रहे हैं बिना नोटिस जारी किए ही इतना मानमानी कर रहे हैं इनका विवादों से भी पुराना नाता है  मल्हार आने के बाद भी छुड़ा नही पा रहे हैं सीएमओ तिवारी।


 मल्हार नगर के क्वॉरेंटाइन सेंटर मंगल भवन, नवोदय विद्यालय, मध्य नगरी विद्यालय की सेवा में लगे कर्मचारी व्यापारी का भुगतान अभी तक लंबित है : नवीन अग्रवाल

स्वराज संदेश मस्तूरी, मल्हार//कोरोना जैसे महामारी के समय क्वॉरेंटाइन सेंटरों के कार्यों में लगे रसोइया, टेंट व्यवसाई ,व्यापारी खाद्य सामग्री आपूर्ति, खाना बनाने के लिए गैस सिलेंडर की आपूर्ति करने वाले की राशि भुगतान अभी तक लंबित है। इनकी राशी विगत दो वर्षो से भुगतान नहीं होने की स्थिति को देखते हुए मल्हार नगर पंचायत के एल्डरमैन नवीन अग्रवाल ने नगरीय प्रशासन मंत्री डा शिव डहरिया को क्वॉरेंटाइन सेन्टर की लंबित राशि  भुगतान से अवगत कराया। जिस पर तुरंत संज्ञान लेते हुए मंत्री डा डहरिया ने दूरभाष से नगर पंचायत के सीएमओ राधाचरण तिवारी को त्वरित भुगतान की कार्यवाही के निर्देश दिए।
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY