ssnewsजिला पंचायत में हुई कृषि स्थायी समिति की बैठक, खाद की कालाबाजारी को लेकर सदस्यों ने उठाएं सवाल,जवाब नही दे पाए अधिकारी,,,

 जिला पंचायत में हुई कृषि स्थायी समिति की बैठक.. खाद की कालाबाजारी को लेकर सदस्यों ने उठाएं सवाल..
 

स्वराज संदेश बिलासपुर। कृषि स्थायी समिति की आज जिला पंचायत सभा कक्ष में  बैठक हुई है.. बैठक में खाद की कालाबाजारी का मुद्दा फिर से गरमाय  है.. सदस्यो ने सीधे सीधे वितरण व्यवस्था को लेकर  कई सवाल भी पूछे जिले में खाद की स्थिति को लेकर डीएमओ को जिला पंचायत के सदस्यो ने घेरा.. इस पर अधिकारी ने परिवहन व्यवस्था उपलब्ध न होने की प्रमुख वजह बताई..  यदि परिवहन व्यवस्था समय पर उपलब्ध  हो जाए तो 14 तक संबंधित स्थानों पर खाद को पहुंचने का अधिकारी ने जिला पंचायत सदस्यों के सामने वायदा भी किया.. वहीं कृषि विभाग के सभापति राजेश्वर भार्गव ने अधिकारियो से दो टूक कह दिया है कि.. खाद की कालाबाजारी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं  किया जायेगा.. जितना भी खाद है उसे तत्काल समितियों में पहुंचाए। इसके कृषि विभाग रवी वर्ष 2021-22 बीज एवं उर्वरक, भंडारण, वितरण पर चर्चा एवं रबी, विभागीय योजनाओं की कार्यक्रम निर्धारण, गोधन न्याय योजना, ग्रीष्मकालीन धान के बदले मक्का कार्य पर चर्चा हुई है.. साथ में क्रेडा विभाग के द्वारा निर्मित किये गये सौर उर्जा के स्थापना के प्रगति पर भी चर्चा चली है।.



Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY