ssnewsयातायात पुलिस के अधिकारियों द्वारा पैदल पेट्रोलिंग एवं 82 वाहनों पर कार्यवाही,,,

यातायात पुलिस के अधिकारियों द्वारा पैदल पेट्रोलिंग एवं 82 वाहनों पर कार्यवाही
 
स्वराज संदेश बिलासपुर।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बिलासपुर श्रीमती पारुल माथुर के आदेश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात)  रोहित बघेल एवं उप पुलिस अधीक्षक (यातायात)  संजय साहू के निर्देश शहर के मुख्य चौक-चौराहों पर ड्यूटी व पेट्रोलिंग कर व्यवस्था बनाने के साथ  अधिकारियों द्वारा वाहन चेकिंग किया गया।
इसी क्रम आज उप पुलिस अधीक्षक यातायात संजय साहू एवं कोतवाली परीक्षेत्र के यातायात प्रभारी निरीक्षक प्रमोद किस्पोट एवं स्टाफ के साथ पैदल पेट्रोलिंग कर बाल्मीकि चौक, बिलासा तिराहा, ज्वाली पुल, कोतवाली चौक होते हुए, तेलीपारा मार्ग पर व्यवस्था बनाई गई, साथ ही कोतवाली परीक्षेत्र के क्रेन पेट्रोलिंग द्वारा कोतवाली बाजार क्षेत्रों से नो पार्किंग में खड़ी वाहनों पर कार्यवाही करते मोटरसाइकिल लिफ्ट की गई। प्रतिदिन क्रेन पेट्रोलिंग एवं बाइक पेट्रोलिंग द्वारा शहर के मुख्य मार्गो में यातायात व्यवस्था बनाई जाती है। जिसमे आज पुलिस पेट्रोल पंप ईदगाह से बृहस्पति बाजार तक लगे ठेले एवं फूल दुकान के सामने शादी समारोह के लिए सजने वाले वाहनों को व्यवस्थित कराया जा कर कार्यवाही की गई।
वाहन चेकिंग में मुख्य रूप से तीन सवारी, तेज रफ्तार वाहन चलाना, नो पार्किंग, बिना नंबर, बिना लाइसेंस बीमा ना होना, ब्लैक फिल्म, बिना सीट बेल्ट के वाहन चलाना अन्य धाराओं पर कुल - 82 वाहनों पर कर कार्यवाही की गई,जिसमें ₹-31,400/- समन शुल्क काटा गया एवं ट्रैफिक की तीसरी आंख अंतर्गत 4 मैसेज समस्या का त्वरित निदान किया गया एवं कुछ सुझाव प्राप्त हुए।
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY