ssnews15 से 18 वर्ष आयु के बच्चों को निर्भीकता एवं उत्साह पूर्वक कोवेक्सीन टीकारण के संबंध में, प्रचार्यो का लिया एस. डी. एम,सीईओ ने बैठक ,और दिया निर्देश सभी छात्र छात्राओं को लगवाए टीका,,

15 से 18 वर्ष आयु के बच्चों को निर्भीकता एवं उत्साह पूर्वक कोवेक्सीन टीकारण  संबंध में प्रचार्यो का लिया बैठक एस. डी. एम.
   स्वराज संदेश मस्तूरी।  कोरोना गाइडलाइन के अनुसार शासन के निर्देशानुसार पर मस्तुरी एसडीएम पंकज डाहिरे, के मार्गदर्शन में विकासखंड जनपद सभा कक्ष मस्तुरी के 15 से 18 वर्ष आयु के  बच्चों ने कोरोना महामारी से बचाव और अपनी सुरक्षा हेतु शाला परिसर में ही बनाये गये टीकाकरण केन्द्रों में जाकर निर्भीकता एवं उत्साहपूर्वक कोवेक्सीन टीका जनपद पंचायत मस्तुरी सी.ई.ओ.कुमार सिंह लहरें ने बताया कि कोरोना महामारी से बचाव एवं सुरक्षा हेतु कोविड -19 का टीकाकरण  को मस्तुरी विकास खण्ड में व्यापक रूप से विकास खण्ड में 15 से 18 वर्ष आयु के बच्चों को "कोवेक्सीन टीकाकरण" के लिये  शासकीय - अशासकीय हाई स्कूल, हायर सेकेण्डरी स्कूल में ही प्रचार्यो को कहा एवं सी. ए.सी.का ड्यूटी लगाया जाए  15 दिवस के अंदर कार्य पूर्ण करके देना है एसडीएम और सी. ई.ओ. ने कहा टीकाकरण केन्द्र बनाया गया था । जहाँ बच्चों ने कोरोना महामारी से बचाव एवं अपनी सुरक्षा के लिये पूरी निर्भीकता और उत्साह के साथ कोवेक्सीन का टीका लगवाया ।  को स्वास्थ्य विभाग द्वारा सेक्टरवार निर्धारित किये गए सीएचसी , पीएचसी ,एचडब्लूसी  एवं सीएच के टीकाकरण केन्द्रों में बच्चें अपने पालक और शिक्षकों के साथ जाकर कोवेक्सीन का टीका लगवाएंगे ।   बताया कि मस्तुरी विकास खण्ड में सघन टीकाकरण महाअभियान हेतु शासकीय-अशासकीय हाई स्कूल प्रचार्यो बैठक लिया गया।जिसमें मस्तूरी एसडीएम पंकज डाहिरे, मस्तुरी जनपद सीईओ कुमार लहरे, बी.ई.ओ सहायक. शिव रतन टंडन 
 एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों में  15 वर्ष से 18 वर्ष आयु के सभी बच्चों के टीकाकरण हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किये गए रोस्टर अनुसार स्कूल में टीकाकरण के दरम्यान अनिवार्य रूप से कोविड 19 से सुरक्षा एवं बचाव हेतु मास्क, सेनिटाईजेशन, सोशल डिस्टेनसिंग के नियमों का पालन करते हुऐ  सभी संस्था के प्राचार्य,उपस्थित रहे।
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY