ssnewsजुआड़ियों के विरूद्ध थाना पचपेड़ी पुलिस ने की कार्यवाही ,9 आरोपी गिरफ्तार 6040 जप्ती,,,

जुआड़ियों के विरूद्ध थाना पचपेड़ी पुलिस ने की कार्यवाही
 स्वराज संदेश मस्तुरी ।  पचपेड़ी थाना के आसपास के गांव से जुआ खेलने की शिकायत लगातार पचपेड़ी पुलिस को मिल रही थी, जिस पर रोकथाम व कार्यवाही करने क्षेत्र में मुखबीर तैनात किया गया था। इसी कड़ी में दिनांक 09/01/2022 को थाना प्रभारी पचपेड़ी निरीक्षक प्रवीण राजपूत को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम बेलपान खपरी मरघटिया नाला के पास आम जगह पर कुछ लोग 52 पत्ती ताश से पैसो का दाव लगाकर जुआ खेल रहे है कि सूचना पर रेड कार्यवाही की गई कार्यवाही मे उपरोक्त 09 आरोपी को गिर० किया गया, रेड कार्यवाही में स्टाफ तेज कुमार रात्रे, आरक्षक दिनेश घृतलहरे, देवेन्द्र मरकाम, राकेश भारद्वाज, भुपेन्द्र सिंह, शिवधन बंजारे का सराहनिय योगदान रहा।
सार्वजनिक जगह पर जुआ खेलते 09 आरोपी गिरफतार - गिर० आरोपी - 1. सुखलाल गंधर्व पिता चैतराम उम्र 37 साल 2. राजकुमार पटेल पिता तहसील राम उम्र 24 साल 5. अश्वनी पटेल पिता फागुराम पटेल उम्र 32 साल 6. सुखसागर पटेल पिता अवध राम पटेल उम्र 25 साल 7 पवन पटेल पिता रामभरोस उम्र 22 साल 8. सतीश ध्रुव पिता सहदेव उम्र 45 साल 9. अतुलेष ध्रुव पिता दिलहरण ध्रुव उम्र 25 साल सभी साकिनान बेलपान खपरी इन सभी से जुमला रकम 6040/- रू जप्त हुआ।
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY