ssnewsजयराम नगर की प्रभारी सरपंच बनी सावित्री साहू , 11पंचों ने दिया समर्थन ,फिर भी सबको साथ लेकर विकास करने की बात,,
जयराम नगर की प्रभारी सरपंच बनी सावित्री साहू
स्वराज संदेश मस्तूरी । ग्राम पंचायत जयराम नगर में मंगलवार को प्रभारी सरपंच हेतु पंचों के द्वारा मतदान के पश्चात जयरामनगर के प्रभारी सरपंच सावित्री साहू निर्वाचित हुई है।जो कुल 19 पंचों के मतदान के पश्चात सावित्री साहू को 11 वोट मिली है वही उनके विपक्ष में प्रत्याशी प्रिया साहू को 7 वोट मिले जबकि एक वोट रद्द हो गया। सरपंच निर्वाचित होने के पश्चात सावित्री साहू ने सहयोगियों के साथ झिरिया स्थित सती दाई मंदिर का दर्शन कर माथा टेका व गांव के विभिन्न विकास कार्यों का संकल्प लिया उनके निर्वाचित होने से जयरामनगर निवासियों ने हर्ष व्याप्त है । उक्त चुनाव में सरपंच बनी सावित्री साहू का सहयोगीकर्ताओं में सोनू भार्गव, राजू पंडित, धर्मेंद्र यादव,परदेसी जगत, हनुमान जगत, सत्रोहन यादव, शिवा सेन, देव प्रसाद साहू, कपिल यादव, शत्रुघ्न साहू, गौरीशंकर साहू, मोनू भार्गव आदि समस्तव ग्रामवासी का सहयोग रहा।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment