ssnewsट्रैफिक पुलिस की तीसरी आँख योजना जनता की उम्मीदों पर उतर रहा खरा,पहले ही दीन आये 11 शिकायतो में से 10 शिकायतो का हुआ त्वरित निराकरण,,,

ट्रैफिक पुलिस की तीसरी आँख योजना जनता की उम्मीदों पर उतर रहा खरा,पहले ही दीन आये 11  शिकायतो में से 10 शिकायतो का हुआ त्वरित निराकरण

 स्वराज संदेश बिलासपुर।जिले की कमान सम्हालने के बाद ट्रैफिक व्यव्यस्था सुधारने में लगीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  श्रीमति पारुल माथुर की तीसरी आँख योजना को अच्छा प्रतिसाद मिल रहा हैं। "ट्रैफिक पुलिस की तीसरी आँख बने" योजना के तहत जारी नम्बर पर पहले ही दिन 11 शिकायते प्राप्त हुई जिसमें से 10 शिकायतो का निराकरण चंद घण्टो में ही कर दिया गया। समस्या सुलझने से खुश सूचना दाताओं के द्वारा ट्रेफिक पुलिस को धन्यवाद भी ज्ञापित किया गया। ज्ञातव्य हैं कि जिले की पुलीसिंग की कमान सम्हालने के साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमति पारुल माथुर का फोकस जिले की बेलगाम ट्रैफिक सम्हालने को लेकर हैं। जिसके लिए उन्होंने शहर भर में ट्रेफिक टीम के साथ पैदल मार्च कर पहले ट्रैफिक सम्बंधित समस्याओं को चिन्हिन्त किया उसके बाद उन्हें दूर करने हेतु कई कदम उठाए। जिसके तहत गोल बाजार सदर बाजार को वन वे करने से लेकर मोटर विह्कल एक्ट का उल्लंघन करने वालो पर  लगातार कार्यवाहिया करना शामिल हैं। ट्रैफिक व्यव्यस्था सुधारने के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमति पारुल माथुर ने जनता को भी अपनी इस मुहिम में शामिल करने हेतु एक नया नवाचार किया है। जिसके तहत उन्होंने  " ट्रैफिक पुलिस की तीसरी आँख बने" नामक योजना की शुरुआत कल ही की है। उक्त योजना के तहत एक नम्बर" 9479193015" जारी किया गया हैं। जिसमे जनता नो पार्किंग,रॉन्ग ड्राइविंग,मोटर व्हीकल एक्ट का उल्लंघन करने वालो की जानकारी फ़ोटो वीडियो के साथ दे सकती हैं।  सूचना दाताओं का नाम पता गोपनीय रखते हुए ट्रैफिक पुलिस द्वारा मोटर व्हीकल एक्ट का उल्लंघन करने वालो पर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। 
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा शुरू किए गए इस मुहिम को पहले ही दिन अच्छा प्रतिसाद मिला। नम्बर जारी करने के पहले ही दिन उक्त नम्बर में रॉंग पार्किंग,सड़क में मटेरियल डंम्प करने,बेतरतीब ऑटो खड़ी करने सम्बन्धी 11 शिकायते प्राप्त हुई। फ़ोटो वीडियो के साथ प्राप्त शिकायतो को ट्रेफिक पुलिस द्वारा चंद घण्टो में ही कार्यवाही कर सुलझा लिया गया। त्वरित समस्याओं का निदान होने से हर्षित सूचना दाताओं के द्वारा उक्त नम्बर में मैसेज कर राहत प्रदान करने के कारण आभार प्रदर्शन भी किया गया।   नेहरू नगर से एक शिकायत तो एसी भी आयी जिसमे वेन के मालिक द्वारा वेन को सकरी गली में गलत पार्क कर देने के कारण वहां से वाहन लेकर गुजरने में सारे मोहल्ले वालों को परेशानी हो रही थी। मना करने पर भी वाहन मालिक के नही मानने पर ट्रेफिक पुलिस के उक्त नम्बर पर शिकायत की गई। जिस पर त्वरित कार्यवाही की गई जिससे सारे मोहल्ले वालों को राहत मिल सकी।
आज पहले ही दिन 11 शिकायते प्राप्त हुई जिसमें 10 का निराकरण हो गया।प्राप्त  कुछ प्रमुख शिकायते निम्नानुसार हैं-

-व्यापार विहार के एसबीआई बैंक के सामने मेटाडोर खड़ी थी,जिसके कारण यातायात बाधित हो रहा था। शिकायत मिलने पर उक्त बिट के आरक्षक को भेज कर तुरन्त ही मेटाडोर को हटवा कर जाम क्लियर करवाया गया।

- ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल के पास बिल्डिंग मैटेरियल सड़क पर पड़ी थी। जिसके कारण आवागमन में समस्या उतपन्न हो रही थी। उसे ठेकेदार को बात करके हटवाया गया।

- पुराना बस स्टैंड में बेतरतीब खड़े ऑटो को व्यवस्थित खड़ा करवाया गया

-सरकण्डा क्षेत्र में नो पार्किंग व रॉंग पार्किंग में खड़े वाहनो के वाहन मालिकों को धारा 117,119/177 का नोटिस जारी कर नो पार्किंग से हटवाया गया।

- अग्रसेन चौक से मगरपारा चौक पर रोड में दुकान मालिको द्वारा रखे गए होर्डिंग को हटवाया गया

जनता ने उक्त कार्यवाहियों पर आभार भी प्रकट किया।  एसएसपी श्रीमति पारुल माथुर को जनता से अपील हैं कि ट्रैफिक पुलिस इस योजना के तहत तभी कार्यवाही कर सकती हैं जब आम जनता वाहन के रजिस्ट्रेशन नम्बर, उल्लंघन का समय,दिनांक,स्थान के साथ  साफ वीडियो फ़ोटो के साथ शिकायत " 9479193015 पर भेजे। जिससे कि मोटर व्हीकल एक्ट का उल्लंघन करने वालो पर कार्यवाही सुनिश्चित की जा सकें और शहर की बेलगाम ट्रैफिक व्यव्यस्था को पटरी पर लाया जा सकें। शिकायतकर्ताओ की पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जायेगी।
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY