ssnewsबाबा के आदर्श और उनके उपदेशों पर चलने से मिलता है मोक्ष -डॉ बाँधी,,




बाबा के आदर्श और उनके उपदेशों पर चलने से मिलता है मोक्ष -डॉ बाँधी
स्वराज संदेश मस्तूरी।मस्तूरी के लोहरसी में 18 दिसंबर को सतनाम पंथ के प्रवर्तक संत गुरुघासीदास की 265वीं जयंती के उपलक्ष में सतनामी समाज ने सतनाम संदेश शोभायात्रा निकाली। कार्यक्रम का शुभारंभ गुरुघासीदास जैतखंभ में पूजा अर्चना के बाद सात श्वेत ध्वज वाहकों द्वारा सफेद वस्त्र धारण कर आकर्षक पंथी नर्तक दल, अखाड़ा प्रर्दशन के साथ हुआ। शोभायात्रा लोहसी की मुख्य चौक चौराहों से होकर बड़े जैतखंभ तक पहुंची रास्ते में जगह जगह। पंथी नर्तक दल ने मनमोहक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में मस्तूरी विधायक डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी द्वारा सतनामी समाज के पवित्र जैतखंभ पर ध्वज चढ़ाया गया
जो कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि  उपस्थित रहे उन्होंने  कार्यक्रम में उपस्थित सामाजिक जनों को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा के आदर्श और उनके उपदेशों पर चलने से व्यक्ति को मोक्ष मिलता है और उनके बताए रास्ते पर चल कर हम उन्नाति के शिखर तक पहुंच सकते हैं उन्होंने आगे कहा कि संत बाबा गुरुघासीदास जी के बताए सत्य सिद्घांत, बयालीस अमृतवाणियों का स्मरण कर समरसता के साथ जनकल्याण के कार्य को लेकर  हम निरंतर आगे बढ़ते रहेंगे और बाबा गुरु घासीदास के आशीर्वाद से मस्तूरी की जनता के हित में हमेशा कार्य करेंगे।  

बड़ी संख्या में लोग रहेंगे मौजूद
मस्तूरी लोहसी में गुरु घासीदास बाबा की जयंती कार्यक्रम के दौरान मस्तूरी मंडल के अध्यक्ष विजय अंचल, लोहसी मंडल महामंत्री रामनिवास साहू ,मोहन कोसले, ग्राम के सरपंच रंजीत भानु, लखन कोसले पूर्व उपसरपंच, फनी राम कोसले, हरकेश कोसले ,रामचंद्र कोसले, अमृत रात्रे, सुबोध कोसले, राशि सोनी, नारायण डहरिया, गेंद राम,  बोधराम दिनकर, धनी बंजारे, ईश्वर कुर्रे, छोटे गेंदले, जगमोहन, शिव कोसले, प्रेम बंजारे, बालक बघेल सहित बड़ी संख्या में सतनामी समाज की महिलाएं व आम लोग उपस्थित थे।
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY