ssnewsशांता फाउंडेशन बिलासपुर की सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत, गरीब असहाय लोगों के बीच किया गया कंबल का वितरण,,,

शांता फाउंडेशन बिलासपुर की सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत  गरीब असहाय लोगों के बीच किया गया कंबल का वितरण
 स्वराज संदेश बिलासपुर।2021 वर्ष के अंतिम पड़ाव में कड़ाके की ठंड पड़ रही है जिससे कि असहाय लोगों के जनजीवन अस्त व्यस्त हो गई हैं इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए असहाय लोगों के बीच कंबल वितरण का कार्य किया गया जिसमें शांता फाउंडेशन के सदस्यों के साथ-साथ नगर निगम के डिप्टी कमिश्नर खजांची कुम्हार भी मौजूद रहे सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत रेल्वे परिक्षेत्र में कड़ाके की ठंड झेल रहे  असहाय, निर्धन व विकलांग लोगों को ठंड से बचाव के लिए कम्बलों का वितरण किया। इस दौरान शांता फाउंडेशन के संस्थापक समाजसेवी नीरज गेमनानी ने बिलासपुर शहर के रेल्वे परिक्षेत्र में असहाय लोगों को चिन्हित किया एवं खुले आसमान के नीचे तम्बू लगाकर बंजारा का जिंदगी गुजर बसर करने वाले दर्जन लोगों के बीच कम्बल वितरण करने पर लोगों ने कम्बल वितरण कार्यक्रम के लिए शांता फाउंडेशन को आशीर्वाद दिया। समाजसेवी नीरज गेमनानी ने बताया कि  रेल्वे परिक्षेत्र  में वैसे गरीब, असहाय, विकलांग लोगों के लिए शांता फाउंडेशन बिलासपुर करीब 100 कम्बल मुहैया कराया गया है। जिसे बिलासपुर शहर के रेल्वे परिक्षेत्र के वैसे लोग जो लाचार, बेबस व गरीब होने के कारण इस कड़ाके की ठंड में किसी तरह अपना जीवन गुजर बसर कर रहे हैं। उनलोगों को चिन्हित कर कम्बल का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आने वाले समय मे ठंड का प्रकोप ओर ज्यादा बढ़ने की संभावना है।
इस दौरान जय प्रकाश तिवारी,नेहा तिवारी,रुपाली पाण्डेय, प्राची ठाकुर,दानेश राजपूत, पवन भोंसले,प्रकाश झा,वर्तिका आकांक्षा, निहारिका रॉव,शुभम पाण्डेय,अभिषेक माखीजा,प्रितेश राठौर,शुभम शर्मा उपस्थित रहे।
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY