ssnews एक दिवसीय संभाग स्तरीय आयोजित इंडियन पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में उमेश सिंह ठाकुर ने 83 किलो जूनियर वर्ग में बेंच प्रेस 110 किलोग्राम व डेड लिफ्ट में 225 किलोग्राम वजन उठाकर स्वर्ण पदक प्राप्त ,,,

मस्तूरी के पत्रकार संतोष सिंह के सुपुत्र हैं  उमेश सिंह

स्वराज संदेश बिलासपुर।/-बिलासपुर इंडियन पावर लिफ्टिंग फेडरेशन के तत्वाधान में एक दिवसीय संभाग स्तरीय आयोजित इंडियन पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में उमेश सिंह ठाकुर ने 83 किलो जूनियर वर्ग में बेंच प्रेस 110 किलोग्राम व डेड लिफ्ट में 225 किलोग्राम वजन उठाकर स्वर्ण पदक प्राप्त कर  आगामी दिनों जमशेदपुर में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है।
     शहर के मंगला चौक स्थित रॉयल जिम सेंटर में आयोजित इस इंडियन पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में संभाग के विभिन्न शहर गांव कस्बों से होनहार विद्यार्थियों ने हिस्सा लेकर सब जुनियर, जुनियर, सिनियर, सिनियर मास्टर प्रतियोगिता में वजन उठाकर अपने हुनर का प्रदर्शन किया।इस दौरान तखतपुर फिटनेस वन जीम में ट्रेनर का कार्य कर रहे 20 वर्षीय उमेश सिंह ठाकुर ने 83 किलो वर्ग समूह बेंच प्रेस 110 किलोग्राम डेड लिफ्ट में 225 किलोग्राम वजन उठाकर शानदार प्रदर्शन  करते हुए स्वर्ण पदक हासिल करते हुए राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता के लिए चयन होकर क्षेत्र व प्रदेश को गौरवान्वित किया है । गौरतलब हो कि पूर्व में राज्य स्तरीय बॉडी बिल्डिंग  एसोसिएशन व केरला समाज के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित राज्य स्तरीय एवं शहर की सत्यम चौक स्थित अंबेडकर स्कूल में प्रदेश स्तरीय दो दिवसीय आयोजित पावर लिफ्टर प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग से शानदार प्रदर्शन करते हुए मेडल  प्राप्त किया था। उमेश ठाकुर मस्तुरी  के पत्रकार संतोष सिंह ठाकुर के सुपुत्र हैं ।वे अपना जीत का श्रेय जरामनगर भनेशर  स्थित जया  हॉस्टल में संचालित जिम सेंटर के संचालक अमीत बेहरा के द्वारा लगातार दिए जा रहे मार्गदर्शन को  बताया और आयोजन समिति को धन्यवाद ज्ञापित किया है।
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY