ssnewsगुरु घासीदास जयंती के अवसर पर ,बिलासपुर में हुआ विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन ,60 यूनिट रक्त हुआ इकट्ठा,,,,

गुरु घासीदास जयंती के अवसर पर बिलासपुर में हुआ विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन, इकट्ठा हुए 60 यूनिट रक्त
जज़्बा एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी द्वारा परम् पूज्य  गुरु घासीदास जी के जयंती के उपलक्ष्य में हर साल की तरह इस साल भी स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ! जिसमें कुल 60 यूनिट रक्तदान किया गया।
  स्वराज संदेश बिलासपुर। परम पूज्य गुरु घासीदास बाबा की 265 वी जयंती पर के अवसर पर  शिविर आयोजन किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य हमेशा की तरह थैलासीमिया पीड़ित बच्चों को मदद पहुंचाना व ज़रूरतमंद मरीज़ों को मुसीबत में राहत पहुंचाना !
  जज़्बा संस्था शहर के सभी ब्लड बैंकों के सूखेपन को समाप्त करने के लिए कार्य करती आ रही है 
इसी कड़ी में इस बार का रक्तदान शिविर अपोलो हॉस्पिटल के ब्लड बैंक के लिए आयोजित किया गया ताकि वहाँ भर्ती होने वाले बाहर के मरीजों को ब्लड के लिए भटकना ना पड़े और किसी ऑपरेशन या कैंसर से जूझ रहे मरीज़ों को भी राहत मिल सके !
शिविर समापन के बाद सतनामी समाज छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजाराम बनर्जी बनर्जी, प्रदेश सलाहकार जितेंद्र बंजारा, ISSO ट्रस्ट के सचिव दिव्य , जिलाध्यक्ष सागर बंजारे, राज बंजारे, विनोद बंजारा, संजीत बनर्जी, संजय जांगड़े, पिंटू खांडे समेत बड़ी संख्या में सतनामी समाज बिलासपुर के युवाओं द्वारा अपोलो ब्लड बैंक इंचार्ज और जज़्बा के संयोजक का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया और उनके द्वारा मानवहित में किये जा रहे कार्यों की सराहना की !
   आप को बता दें कि जज़्बा संस्था छत्तीसगढ़ की एकमात्र ऐसी संस्था है जो बिना किसी विशेष समाज के सहयोग से बिना किसी तरह के आर्थिक सहयोग के भी विगत कई वर्षों से लगातार थैलासीमिया जागरूकता अभियान चला रही है , 100 से ज़्यादा रक्तदान शिविरों का आयोजन कर चुकी है , हज़ारो मरीज़ों की जान बचा चुकी है वर्तमान में भी बिलासपुर के औऱ आसपास के अनेकों थैलासीमिया पीड़ित बच्चों के लिए ईश्वर का वरदान बन कर कार्य कर रही है जज़्बा !
बिलासपुर के आलावा  , संभाग व अन्य जिलों के बच्चे भी ब्लड लगवाने बिलासपुर शहर आते हैं !
आज के रक्तदान शिविर में विशेष रूप से सहयोग रहा अपोलो की ब्लड बैंक इंचार्ज श्रीमती प्रेरणा मोहन वर्मा  व उनकी अनुभवी टीम का !
 साथ ही जज़्बा एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी के सदस्यों में 
संयोजक संजय मतलानी , अध्यक्ष विनय जेपी वर्मा , उपाध्यक्ष महेंद्र कुमार चतुर्थी , मो. कलाम खान , शुभम प्रेमानी , डॉ. हितेश भारद्वाज ( जिला हॉस्पिटल बिलासपुर ) , मनप्रीत कौर खनूजा , कोमल कुमार कश्यप , पूजा प्रभुवानी इत्यादि का सहयोग रहा !
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY