ssnewsलक्ष्य सहयोग संगठन भटचौरा द्वारा एक अनूठी पहल ,प्रथम स्थान पर रहने वाले छात्र -छात्राओं का शिक्षण शुल्क देगा संगठन,,,

लक्ष्य सहयोग संगठन भटचौरा द्वारा एक अनूठी पहल 
स्वराज संदेश मस्तूरी।मस्तूरी ब्लॉक अंतगर्त आने वाली ग्राम पंचायत भटचौरा के नवयुवकों द्वारों लक्ष्य सहयोग संगठन बनाई गई संगठन द्वारा अनूठी पहल किया गया जिसमें बच्चो का तीन स्तर पर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता लिया गया तथा बच्चो को 15 तारिक को पुरस्कार वितरण किया गया । साथ ही लक्ष्य सहयोग संगठन द्वारा भावी प्रतिभावान छात्रों के लिये तीन अहम घोषणा किया गया है 
जिसमे 8वीं ,9वीं,10वी एवं 11वीं के वार्षिक परीक्षा में प्रथम स्थान आने वालों बच्चो के अगले वर्ष की शिक्षण शुल्क संगठन द्वारा दिया जाएगा। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम को सफल बनाने में शा.उच्च.माध्यमिक शाला भटचौरा के समस्त स्टाफ व बच्चों की भूमिका रही जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में प्रिंसिपल एल.सी. वारे व विशिष्ट अतिथि के रूप में क्षेत्र के युवा सरपंच इंजी.दीपक बंजारे,कोकड़ी सरपंच हेतराम डांडे, इंडियन आर्मी शिशुपाल पटेल,इंडियन आर्मी कोमल पटेल,पंच रामेश्वर जांगड़े,एवम अन्य कई अतिथियों का गरिमामयी उपस्तिथि में यह कार्यक्रम सफल पूर्वक सम्पन्न हुआ। यह कार्यक्रम का आयोजक गण के रूप में अध्यक्ष - नरोत्तम केंवट उपाध्यक्ष - कमल पटेल सचिव - विशाल प्रसाद सेन सहसचिव - दुर्गेश यादव कोषाध्यक्ष - मुकेश पटेल संचालक - नारायण यादव एवम समस्त लक्ष्य सहयोग संगठन की सहभागिता रही।
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY