ssnewsमनरेगा के मजदूरों को नहीं मिली वर्षो से मजदूरी, मजदूरी के लिए भटकते दर दर मजदूर,,




मनरेगा के मजदूरों को नहीं मिली वर्षो से मजदूरी! मजदूरी के लिए भटकते दर दर  मजदूर
 स्वराज संदेश रायपुर। नारायणपुर जिले के बावड़ी ग्राम पंचायत में निवासरत  ग्रामीणों को लगभग साल भर से मजदूरी का भुगतान नही हुआ एवं ग्रामीणों ने बताया कि नारायणपुर जनपद पंचायत अंतर्गत बावड़ी ग्राम पंचायत में 2019 - 20 में मनरेगा के तहत डबरी निर्माण, भूमि समतलीकरण,द्वितीय श्रेणी सड़क निर्माण कार्य करवाया गया था, इसमें बावड़ी ग्राम पंचायत मनरेगा जॉब कार्डधारी मजदूरों से निर्माण कार्य करवाया गया था। पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायक को मजदूरी की मांग करने पर पिछले एक वर्ष से सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा है। वहीं सरपंच ने सचिव एवं रोजगार सहायक पर आरोप लगाते हुए कहा लगभग 19 लाख का द्वितीय श्रेणी सड़क निर्माण कार्य था जो मजदूरी का भुगतान ना होने के चलते आज भी अधूरा है।

Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY