ssnewsस्वास्थ्य सुविधाओं के क्रियान्वयन में मितानिनों की अहम भूमिका : डॉ बाँधी,,,
स्वास्थ्य सुविधाओं के क्रियान्वयन में मितानिनों की अहम भूमिका : डॉ बाँधी
स्वराज सन्देश बिलासपुर।विधानसभा क्षेत्र मस्तुरी का ग्राम कोनी में डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी उपनेता प्रतिपक्ष, पूर्व मंत्री, विधायक विधानसभा क्षेत्र मस्तुरी के मुख्य आतिथ्य में मितानिनों का सम्मान, राशन कार्ड वितरण कोरोना टीकाकरण में विशेष सहयोग करने वालों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया .
इस दौरान ग्राम कोनी के यादव समाज द्वारा डॉ. बांधी का भव्य स्वागत किया कार्यक्रम में डॉ बाँधी ने कहा कि जिले में निरंतर 18 वर्षों से स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर ढंग से आम लोगों तक मितानिन बहनों द्वारा पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है।
विधायक ने मितानिनों की समस्याओं पर जिला प्रशासन से समन्वय कर तत्काल निराकृत करने का आश्वासन दिया। साथ ही कोरोना काल के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाली मितानिन व स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ का सम्मान किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से मस्तूरी मंडल अध्यक्ष विजय अंचल, विधायक प्रतिनिधि संतोष मिश्रा, महामंत्री पवन श्रीवास , अजय कैवर्त, मनीराम यादव पूर्व सरपंच, कृष्ण कुमार यादव, धनेश कैवर्त, मुकेश मिश्रा, धनबाई कैवर्त सरपंच ग्राम पंचायत कोनी, मनीराम कैवर्त, बिन्नू यादव पूर्व सरपंच, लाल जी कैवर्त वरिष्ठ कार्यकर्ता भाजपा, पंच गण एवं सैंकड़ो की संख्या में ग्रामवासी ,गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment