ssnewsभाजपा का नहीं लिया आवेदन तो अजाक थाने के सामने सभी भाजपा नेता बैठे धरने पर,,
भाजपा का नहीं लिया आवेदन तो अजाक थाने के सामने तमाम भाजपा नेता बैठे धरने पर
स्वराज संदेश रायगढ़। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय के खिलाफ जातिगत अभद्र टिप्पणी करने पर पूरे भाजपा में आक्रोश दिखाई पड़ रही है गुस्साए भाजपाइयों ने आज भूपेश बघेल पर अपराध दर्ज करने के लिए आवेदन देने के लिए अजाक थाने पहुंचे किंतु अजाक थाने में भाजपा कार्यकर्ताओं का आवेदन नहीं लिया गया जिसके कारण अभी देर रात तक धरना जारी है और तमाम नेता गण आजा खाने के समय आवेदन लेने के संबंध में धरना पर बैठे हुए हैं और आवेदन लेकर उचित कार्यवाही की मांग कर रहे हैं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय के खिलाफ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा की गई टिप्पणी और बयान को आदिवासी विरोधी और अपमानजनक बताते हुए पूरे प्रदेश के सभी जिलों में विशेष आजाक थानों में एफआईआर कराने हेतु आवेदन दिया गया।
भाजपा अजजा मोर्चा द्वारा भूपेश बघेल के खिलाफ एक्ट्रोसिटी के तहत एफआईआर दर्ज करने के आवेदन के अनुसार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल यह जानते हुए भी कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष जनजाति समाज के हैं, फिर भी उनको सार्वजनिक रूप से अपमानित करने के उद्देश्य जो टिप्पणी की है उससे आदिवासी समाज अपने आप को अपमानित महसूस कर रहा है। अजा और अजजा अत्याचार निवारण अधिनियम की धारा 3(X) के अनुसार जो कोई, अनुसूचित जाति और जनजाति का सदस्य नहीं है। “जनता को दृष्टिगोचर किसी स्थान में अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति के किसी सदस्य का अपमान करने के आशय से उसको अपमानित या अभित्रस्त करेगा” के अनुसार मुख्यमंत्री की स्तरहीन टिप्पणी एक्ट्रोसिटी एक्ट के तहत अपराधिक कृत्य की श्रेणी में आता है सत्यानंद राठिया पूर्व विधायक एवं मंत्री बीजेपी।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment