ssnews गिरौदपुरी सोनाखान क्षेत्र में भालू की दस्तक से ग्रामीणों में दहशत में, पिछले 15 दिनों भालू निकलने के कारण, ग्रामीणों ने वन विभाग को ,हेल्प लाइन नंबर जारी करने की मांग की है,,,




 गिरौदपुरी सोनाखान क्षेत्र में भालू की दस्तक से ग्रामीणों में दहशत
क्षेत्र में पिछले 15 दिनों भालू निकलने के कारण ग्रामीणों ने वन विभाग को हेल्प लाइन नंबर जारी करने की मांग की है।

 बलौदाबाजार जिला अंतर्गत वन परिक्षेत्र अर्जुनी के  कई गांवों  में पिछले 15 दिन से भालू दिखने के कारण क्षेत्र के ग्रामीणों में दशहत का माहौल बना हुआ है । 
स्वराज संदेश रायपुर, बलौदाबाजार। विश्व प्रसिद्ध संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास जी एवं वीर भूमि सोनाखान क्षेत्र में इन दिनों भालू दिखने से लोगो मे भय का माहोल बना हुआ है । आपको बता दें क्षेत्र के गिरौदपुरी , चरण कुंड, अमृत कुंड सहित , छाता पहाड़  क्षेत्र में पिछले 15 दिनों से जंगली भालू देखा जा रहा है जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। वहीं ग्रामीणों ने वन विभाग से हेल्प नंबर जारी करने की मांग भी की है । क्षेत्र में जैसे ही  ठंड का मौसम शुरू होते ही जंगली भालू जंगल से निकलकर रिहायशी इलाकों में हर वर्ष भालू दस्तक देते हैं इसी तरह इस वर्ष भी बीते 15 दिनों से गिरौदपुरी क्षेत्र के आसपास में ग्रामीणों द्वारा लगातार जंगली भालू देखा जा रहा है जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है अभी तक ग्रामीणों की मानें तो भालू ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया है लेकिन इस बात से भी  इनकार नहीं किया जा सकता कि भालू किसी को नुकसान नहीं पहुंचाएगा वहीं क्षेत्र के ग्रामीणों ने वन विभाग से हेल्प नंबर जारी करने की मांग की है ताकि भालू को देखने के बाद ग्रामीण वन विभाग को इसकी सूचना दे सके और भालू को जंगल के रास्ते खदेड़ा जा सके।


Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY