ssnews बाबा साहब ने समाज में समान तौर पर जिने के लिए अधिकार दिया ,जिसके कारण आज पूरा समाज बाबा साहब के संविधान के अनुसार चल रहा है,,,
स्वराज संदेश पचपेड़ी।मस्तूरी ब्लॉक के ग्राम पंचायत भुरकुंडा में आंबेडकर चौक बनाकर संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीम राव आंबेडकर जी की प्रतिमा का अनावरण किया.जिसमें मुख्य अतिथि मस्तुरी विधायक डॉ कृष्णमूर्ति बांधी विशिष्ट अतिथी पामगढ़ विधायक इंदु बंजारे मौजूद रहे
प्रतिमा अनावरण किया गया .इस दौरान इंदु बंजारे ने कहा कि देश के संविधान निर्माता बाबा साहेब के बताए गए मार्ग पर चलने से ही समाज का विकास संभव है. वो समाज के एक सच्चे मार्गदर्शक थे. उन्हीं के लिखे संविधान से आज पूरा देश चल रहा है. उन्होंने शिक्षा पर जोर देते हुए लोगों को अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए प्रेरित किया. वही मस्तूरी विधायक डॉ कृष्ण मूर्ती बाँधी ने कहा कि बाबा साहब ने राजनीति, शिक्षा , समाज में समान तौर पर जिने के लिए अधिकार दिया है जिसके कारण आज पूरा समाज बाबा साहब के संविधान के अनुसार चल रहा है प्रतिमा अनावरण के समय जिला पंचायत श्रीमती किरण संतोष यादव ,जनपद सभापति ओमप्रकाश पैकरा ,जनपद सदस्य श्रीमती शीला अशोक दिनकर, द्वारका टंडन,पी पी पाण्डेय, रज्जू भार्गव ,लक्ष्मी भार्गव सरपंच राम लाल केवट, सुखराम खुटे, अध्यक्षत अशोक कुमार दिनकर सरपंच श्रीमती ब्राह्मणी रामप्रसाद भैना समेत आस पास के सरपंच और जनप्रतिनिधि भारी संख्या में उपस्थित रहे।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment