ssnews लगातार 15 वर्षो से पार्टी के प्रति निष्ठावान होकर कार्य करता रहा ,जिसका उपहार स्वरूप मिला पदमुक्त का आदेश ,,
मस्तूरी विधायक के प्रति कार्यकर्ताओं का ही फूटा आक्रोश।
स्वराज संदेश बिलासपुर मस्तूरी । गौरतलब हैं कि भाजपा मंडल मल्हार चुनाव में विवाद का भुत फिर खड़ा हो गया हैं जहां पर छोटी सी कहासूनी को आधार बनाकर मस्तुरी विधायक डां. कृष्ण मूर्ति बांधी ने अपना रौब का इस्तेमाल करके मंडल महामंत्री राजकुमार वर्मा को पदमुक्त करवा दिया,डेढ़ साल पहले हुआ मंडल चुनाव में बांधी समर्थक की होते हुए हार देखकर विधायक के इशारों में मतपेटी को फेंकवा दिया गया था तथा भाजपा चुनाव प्रभारियों को गाली गलौज देकर भगा दिया गया था जिस पर कइयो ने लिखित शिकायत हुई थी तब भी जिलाध्यक्ष के कान पर जूं तक नही रेगीं थी जब से मल्हार मंडल का गठन हुआ है तब से क्षेत्रीय विधायक द्वारा लगातार मल्हार मंडल पदाधिकारियो के साथ सौतेला ब्यवहार किया जा रहा, सूत्रो से पता चला हैं कि जिला अध्यक्ष रामदेव कुमावत ने राजकुमार वर्मा को पदमुक्त करने के दौरान पार्टी संविधान के नियमो को धता बता हुए नेता के दबाव में बगैर कारण बताओ नोटिस या राजकुमार वर्मा का पक्ष सुने बिना ही एकतरफा कार्यवाही की हैं जिससे मस्तुरी विधानसभा के मंडल के सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं में मस्तूरी भाजपा विधायक डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी और जिला अध्यक्ष रामदेव कुमावत के खिलाफ भारी आक्रोश पनप रहा है, जब राजकुमार वर्मा से इस मामले में जानकारी चाही गयी तो उन्होने कहा कि जिला अध्यक्ष द्वारा कार्यवाही के विषय में कोई जानकारी नहीं दी गयी मूझे तो अखबार और सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली हैं यहाँ तक कि कारण बतायो नोटिस जारी नही किया गया बिना पक्ष जाने ही हटा दिया गया जो पार्टी के नियम विरुद्ध कार्यवाही किया है 15 सालो से भाजपा पार्टी के प्रति अपना पूरा जीवन लगा दिया है जिसका परिणाम आज मिल गया निष्ठावान कार्यकर्ता को ।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment