ssnewsसंदिग्ध हालात में मिली महिला की शव के ऊपर बड़ा बड़ा पत्थर
स्वराज संदेश रायपुर। पखांजूर मुख्यालय से 5 किलोमीटर दूर बसा ग्राम 29 में संदिग्ध हालात में मक्का के खेत के बीचों बीच महिला की लाश मिली।ग्रामीण लगा रहे है हत्या का आरोप।
पखांजूर थाना क्षेत्र के गांव पीह्वी नं.29 में संदिग्ध हालात में मक्के की खेत में महिला की लाश मिली है,बताया जा रहा है कि महिला मक्के की खेत में गाय के लिए घास काटने गई थी,पिछले दिन शाम तक घर वापस नहीं लौटा तो परिजन एवं गांव वाले रात भर खोज करने के बाद भी नहीं मिली,सुबह जब ग्रामीण मक्के की खेत के भीतर देखा तो महिला की लाश संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा हुआ मिली,महिला की हाथ बांध कर बड़े बड़े दो पत्थर को चहरा एव छाती पर रखा हुआ है,पखांजूर पुलिस सूचना मिलते ही घटना स्थल पहुच कर मामले की जांच शुरू कर दिया है।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment