ssnewsशिक्षक दिवस के अवसर पर पूर्व छात्रों ने निभाया अपना कर्तव्य ,स्वास्थ्य शिविर लगाकर किया सैकड़ों लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण,,,
स्वराज संदेश बिलासपुर ।मस्तूरी क्षेत्र के मल्हार के नवोदय विद्यालय एलुमनाई एसोसिएशन बिलासपुर के द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर 05 सितंबर शिक्षक दिवस के अवसर पर रविवार को नगर पंचायत मल्हार प्राथमिक शाला केवंट पारा गढ़ चौक मल्हार में सुबह 11से शाम 03 बजे तक चंद्रकार चिल्ड्र्न मंगला बिलासपुर एवं नवोदय चिल्ड्र्न क्लिनिक अशोकनगर बिलासपुर के द्वारा स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल कैवर्त, विशिष्ट अतिथि अमित पांडेय छाया पार्षद राजू गणेश तिवारी नवोदय विद्यालय की प्राचार्या बेबी गिरिजा, पी आर संकरी, स्टाफ नर्स सुषमा डायमंड, सुमन सिंह, जेम्स टोप्पो , गौरीशंकर सिंह, मौजूद रहे ग्रमीण बड़ी 100 से 150 बच्चों के साथ करीब सैकड़ों संख्या में महिलाए और पुरुष पहुच कर ईलाज करवाया जिसमे निःशुल्क बीपी एवं शुगर जांच बच्चों के पालन पोषक की जानकारी बच्चों सम्बंधित समस्याओं के साथ सभी वर्ग के महिलाओ पुरुषों का ईलाज एवं जांच किया गया साथ ही निःशुल्क दवा का वितरण किया डॉक्टर मनोज चंद्रकार (एम डी )नवजात शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ के साथ डॉक्टर आलोक कश्यप नवजात शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ (एम डी) ,डॉक्टर मयंक टण्डन, डॉक्टर अजय ध्रुव, साहिल, देवेंद्र यादव, मोंटू वर्मा के द्वारा जांच कर मरीजो को उनकी समस्या के अनुसार दवा वितरण किया एलुमनी एसोसिएशन के अध्यक्ष रामगुलाब राय के साथ भूतपूर्व छात्र मौजूद रह कर अपनी सेवाएं देकर सहयोग किया डॉक्टरो के निःशुल्क शिविर एवं दवा वितरण को देखते हुए अध्यक्ष अनिल कैवर्त, प्राचार्य बेबी गिरिजा के द्वारा डॉक्टरो को प्रस्सति पत्र से सम्मानित कर उनके उवज्वल भविष्य की कामना करते हुए ऐसे नई निःस्वार्थ भाव सेवा कर ईलाज किया जाए
शिक्षक दिवस के अवसर पर नवोदय विद्यालय के शिक्षकों को एलुमनी छात्रों ने चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया साथ ही सभी शिक्षकों को कोरोना माहमारी के बीच अध्ययनरत विद्यार्थियों को कोरोना महामारी तथा देशव्यापी लाभ एवं प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद शिक्षकों द्वारा ऑनलाइन एवं ऑफलाइन माध्यम से छात्रों की शैक्षणिक गतिविधियों को गुणवत्तापूर्ण बनाने के लिए एलुमनी एसोसिएशन द्वारा बधाई देकर सभी शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment