ssnews सरपंच के घर से हुआ 28 लाख से अधिक का सामान पार, अज्ञात चोरों के खिलाफ हुआ एफ आई आर, 10 लाख की जूलरी 18लाख रुपये नगद की राशि ले उड़े चोर ,,,



चोरो ने महिला के घर से नगदी समेत लगभग 28 लाख का सामान हुआ पार सोते रहे घर के लोग नही लगा भनक 10 लाख की कीमती आभूषण 18 लाख रुपये नगदी होने का लगाया अनुमान पीड़ित पक्ष ने लिखाई रिपोर्ट

00चोरो ने किया महिला सरपंच के घर से लगभग 28 लाख रुपये एवं  सोने चांदी के साथ घरेलू सामान हुआ  पार  चोरी की कीमत 28  लाख आकलन किया जा रहा है 
00अब तक की बड़ी चोरी का मामला, पुलिस के लिए बड़ी चुनोती कुछ वर्ष पहले में भी सरपंच पति के रिस्तेदार के घर में हुआ था चोरी ।


स्वराज संदेश बिलासपुर ।मस्तूरी के जयराम नगर में महिला सरपंच के घर देर रात अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर  नकदी समेत सोने चांदी के जेवर समेत करीब 28,  लाख का माल पार कर  दिया है इस तरह का अनुमान लगा रहे हैं । घटना के दौरान परिवार के सभी सदस्य  सो रहे थे। चोर कब और कैसे घुसे इस बात की जांच फिलहाल पुलिस कर रही है। जयराम नगर की सरपंच गिरिजा देवी अग्रवाल पति कमल अग्रवाल गांव की सरपंच है। बीती रात घर के सदस्य सो रहे थे। इसी बीच अज्ञात चोरों ने घर में प्रवेश कर कमरों की तलाशी के बाद एक कमरे के लाकर में रखे नकद और सोने-चांदी के जेवर लेकर फरार हो गए। घटना की जानकारी शनिवार की सुबह अग्रवाल परिवार को लगी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर मस्तूरी पुलिस व एडिशनल एसपी ग्रामीण रोहित झा पहुंच चुके हैं। साथ ही  क्राइम ब्रांच टीम और सिरगिट्टी थाना प्रभारी, बिल्हा ,तारबाहर समेत मस्तूरी थाना  मौके पर उपस्थित रहे ,वही  डॉग स्क्वायड टीम आए हुए थे ।बताया जा रहा है कि घर में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ। फुटेज मिलने के बाद पुलिस को चोरो तक पहुंच सकती है। 
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY