ssnews खाद तो पहुंच रहा है क्षेत्र में पर,, सरकारी गोदामो में न जा कर ,, खाद जा रहे हैं निजी दुकानों में ,,किसान हो रहे हैं मजबूर अधिक रेट में लेने के लिए ,,फिर भी सोया हुआ है अधिकारी,,
स्वराज संदेश बिलासपुर।अच्छी बारिश से इस बार किसानों को आस जगी थी कि धान की फसल अच्छी होगी मौसम ने भी भरपूर साथ दिया, लेकिन समय पर खाद नहीं मिलने से किसानों की मेहनत पर पूरी तरह पानी फिरता दिख रहा है। मस्तूरी क्षेत्र में यूरिया खाद की किल्लत से एक बार फिर किसानों की परेशानियां बढ़ गई है। अधिकसंख्य किसान अपने खेतों में धान की निदाई बुआई कर चुके हैं। समय से उन्हें खाद नहीं मिलने के कारण धान की खेती को बर्बाद होने का डर सता रहा है। और कही महंगे दामों में भी खाद मिल रहा बता दे कि निजी दुकानों के गोदामो में भरपूर खाद का भंडार है और अधिक रेट में भी 450 से 500 रुपये तक बेच रहे हैं क्या निजी दुकानों में खाद पहुंच जा रहा है परंतु सरकारी गोदामो में क्यो नहीं आखिर खाद की कालाबजारी कहा कि जा रही है इसके बाद भी दुकानदारों की जमाखोरी के कारण खाद आपूर्ति में परेशानी हो रही है। जिसे दूर करने का स्थानी शासन प्रशासन द्वारा प्रयास किया नहीं किया जा रहा है, खाद्य और कॄषि विभाग सोए हुए हैं साथ ही जमाखोरी को रोकने के लिए कोई प्रयास नही कर रहे हैं । जिससे किसान निजी दुकानों से खाद ख़रीने को अत्यंत मजबूर हो रहे हैं जिसका फायदा खूब निजी दुकान संचालक उठा रहे हैं है और अधिकारि आँख बंद करके के अपने ऑफिस में सोए हुए हैं ।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment