ssnews ग्राम पंचायत सरपंच के खिलाफ,, अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान होना था लेकिन स्वास्थ्य खराब हैं ,,,कहकर बचा लिया अपने चहेते सरपंच को अधिकारी,,,
पामगढ़ जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत लोहर्सी के सरपंच पर अविश्वास प्रस्ताव पर आज मतदान होना था, लेकिन ठीक मतदान के पहले पामगढ़ एसडीएम करुण डहरिया ने तहसीलदार श्रीमती जयश्री पथे की तबियत ख़राब होने का हवाला देते हुए चुनाव को स्थगित करने के निर्देश दिए |
स्वराज संदेश पामगढ़। सरपंच के खिलाफ आज के अविश्वास प्रस्ताव रखा गया था लेकिन ऐनवक्त पर चुनाव स्थगन की सूचना जैसे ही ग्राम के लोगों को हुई वहां कोहराम मच गया | भड़के लोगों ने एसडीएम से बहस करना शुरू कर दिया | एसडीएम ने मौजूद लोगों को समझाने का प्रयास करने लगे, लेकिन ग्रामीण और पंच चुनाव अभी करने की जीद्द करने लगे, जिसके बाद एसडीएम कार्यालय के लिए रवाना हो गए | खबर लिखे जाने तक स्थगन से गुस्साएं सभी 20 पंच एसडीएम कार्यालय पहुंच आज ही चुनाव कराने की मांग करने पर अड़े हुए हैं | चुनाव नहीं होने की स्थिति में पंच चक्का जाम करने की बात कह रहे थे | ग्राम पंचायत के पूरे 20 वार्ड के पंचों ने सरपंच के मनमानी से नाराज होकर एसडीएम के पास पहुंचे और अविश्वास प्रस्ताव लगाया था | जिस पर आज लोहर्सी सरपंच को अपना बहुमत पेश करना था |
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment