ssnews वन विभाग का कारनामा आरोपी को ही सुपुर्द कर दी पोकलेन मशीन,,,तीन दिन पहले अवैध उत्तखनन में जप्त मशीन नही पहुच पाई है डिपो,,,
वन विभाग का कारनामा आरोपी को ही सुपुर्द कर दी पोकलेन मशीन
तीन दिन पहले अवैध उत्तखनन में जप्त मशीन नही पहुच पाई है डिपो
स्वराज संदेश रायपुर डोंगरगांव।वन विभाग के लापरवाही व मिलीभगत का एक बड़ा मामला सामने आया है जहां नगर के वन क्षेत्र में बीते 25 जुलाई को अवैध उत्खनन में जप्त की गई पोकलेन मशीन अब तक वन विभाग के डिपो में नहीं आई है जबकि घटना दिनांक को ही मशीन शाम डिपो के लिए रवाना कर दी गई थी मामले में विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जप्तशुदा मशीन को आरोपी को ही सुपुर्द कर दिया है जबकि इस अवैध धंधे में लगे तीन हाईवा को छापे के बाद ही वन डिपो में पहुंचा दिया गया था परंतु पोकलेन मशीन मौके से शाम को ही डिपो में ले जाने के लिए रवाना किया गया था। जो दूसरे दिन ग्राम बगदई तो पहुच गई परंतु तीन दिन में महज एक किलोमीटर दूर वन विभाग के डिपो नही पहुच सका। इस सब के पीछे विभाग के सेवा निवृत्त रेंज ऑफिसर के परिजन की होने के कारण संभवत उन्हीं को सुपुर्द कर मामले को निपटाने की तैयारी है। बता दें कि विभाग इस मामले में वन अधिनियम की धारा 26 के तहत जब्ती की कार्यवाही की है वहीं विभाग को धारा 52 के अंतर्गत ऐसे मामलों में राजसात की कार्रवाई की जानी चाहिए थी परंतु विभाग की इस ढुलमुल कार्यवाही को देखकर अब आमजन सवाल उठाने लग गए
इस संदर्भ में वन विभाग का पक्ष जानना चाहा परन्तु के रेंजर धृतलहरे का नंबर बन्द था और डिप्टी रेंजर का नंबर नो रिप्लाई रहा।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment