ssnews क्षेत्र में खनिज माफिया सक्रिय,,,मुरुम की डंपिंग का बड़ा खेल,,, खनिज विभाग खनिज चोरो के सामने फैल,,,

धरसींवा क्षेत्र में खनिज माफिया सक्रिय,,,
मुरुम की डंपिंग का बड़ा खेल 
स्वराज संदेश रायपुर। प्रदेश की राजधानी रायपुर के सबसे करीब के ब्लाक धरसींवा व तिल्दा क्षेत्र में अवैध रूप से मुरूम खुदाई बेतहाशा जारी है।सरकार के कड़े आदेश और निर्देश के बाद भी खनन माफिया विभाग की मदद से अवैध खनन बदस्तूर जारी रखा हुआ है इन अवैध खदानों से एक ओर जंहा विभाग के अधिकारी लाल हो रहे है वही सरकर को करोड़ो रूपये की राजस्व हानि भी हो रही है। और राजस्व विभाग की उदासीनता के चलते कई बाहुबली लोग शासकीय जमीनों पर अवैध रूप से प्लाटिंग कर कब्जा जमाए हुए है। सिलयरी व तिल्दा क्षेत्र में जंहा पर कई जगहों पर तालाब व खाई के रूप में खोद कर छोड़ दिया गया है।
 ब्लॉक मुख्यालय धरसींवा के सिलयारी क्षेत्र में इन दिनों अवैध रूप से खनन माफियाओं की चांदी निकल पड़ी है।सिलयरी क्षेत्र के कुछ गांवों में अवैध रूप से मुरूम की डंपिंग यार्ड बनाया गया है जिसे बरसात की महीने में मनमाने कीमतों पर खपाया जा सके वही इस पूरे मामले में राजस्व विभाग व खनिज विभाग की चुप्पी मिलीभगत का प्रमाण पत्र प्रस्तुत कर रहे है।वही धरसींवा से सिलतरा तक किसी भी प्रकार से कोई जांच चौकी नही बनाया गया है जिसका फायदा ये खनिज चोर उठा रहे है सूत्रों की माने तो कुछ कंट्रक्शन से जुड़े लोग राजनीति का फायदा उठा कर व कुछ नेताओं के इशारे से यह अवैध उत्खनन चल रहा है। जो पूर्णतः अवैध है जंहा भारी भरकम मशीनों से खुदाई कर रहा है।कुछ लोगो का कहना है कि ये लोग इतने दबंग है कि उसे किसी दस्तावेज की आवश्यकता नही होती है। वह स्वयं इतना प्रभावशाली है कि खनिज विभाग हमारी मुट्ठी में है तक कि बात चलती है।वही  जिला पंचायत सदस्य राकेश यादव ने कहा कि बुधवार को क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया जंहा पर सिलयरी सहित कई जगहों पर मुरूम माफिया अपना शिकार जमाये हुए है और शासकीय जमीनों पर बलात कब्जा भी जमाये हुए है वही इससे पूर्व में भी धरसींवा तहसीलदार को लिखित शिकायत किया गया था मगर अपनी उदासीनता का परिचय देते हुए शिकायत पत्र पर कोई ध्यान नही दिया गया।
एक तरफ खनिज विभाग व सरकार का फरमान है कि किसी भी प्रकार से रेत और मुरुम की डंपिंग नही करना है यह कानून अपराध माना जायेगा मगर धरसींवा क्षेत्र के सिलयारी इलाको में जगह जगह मुरुम की खुदाई कर डमिंग किया है वह इस बात का सबूत है कि यह अवैध मुरुम है जिसे बरसात के समय मे लोगो को मनमानी कीमत पर बेच कर लाभ कमा सके इस पूरे खेल में खनिज विभाग का बड़ा खेल है जिसके बिना यह गोरख धंधा सम्भव नही है।
 ग्राम पंचायत के मैदान में एक बोर्ड लगा देखा व लंबे चौड़े जमीन पर कब्जा जमाए हुए है। इस दौरान गौशाला व वृद्ध आश्रम के नाम पर बोर्ड लगा रखा है मगर काबिज जमीन पर एक भी गौमाता व वृद्धा आश्रम से सम्बंधित कोई नजारा न दिखा व बोर्ड को देखने से ऐसा लग रहा था कि जमीन पर लंबे समय से काबिज है। वही खनिज विभाग इस पूरे मामले को लेकर  जिला खनिज अधिकारी व क्षेत्रीय खनिज अधिकारी से सम्पर्क करना चाहा मगर फोन नही उठाये।
इस अवैध मुरम खदान और शासकीय जमीनों पर अवैध प्लाटिंग की शिकायत मिली है। जिसके जांच का आदेश भी हुआ है।
     

Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY