ssnews महेश कुमार तिवारी अध्यक्ष पद प्रत्याशी बिलासपुर प्रेस क्लब ने किया घोषणा ,,,सभी पत्रकारो को मिलेगा समान अधिकार,,,

स्वराज संदेश बिलासपुर।अध्यक्ष पद के लिए महेश कुमार तिवारी  बिलासपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष पद प्रत्याशी ने जारी किया घोषणा  कि बिलासपुर प्रेस क्लब के चुनाव 2021- 23 में विजयी  होकर अध्यक्ष बनने के बाद निम्नलिखित कार्य पत्रकार साथियों के हित में करूंगा.
 (1)बिलासपुर प्रेस क्लब की संवैधानिक स्थिति की बहाली के लिए समिति बनाकर संविधान अनुरूप कार्य  किया जाएगा ताकि सभी पत्रकार साथियों को संस्था और पत्रकारों के हित में कार्य करने का अवसर मिले .

(2)रायपुर ,कोरबा, जगदलपुर, भिलाई ,दुर्ग की तरह बिलासपुर में भी प्रेस कांप्लेक्स के निर्माण  के लिए प्रयास किया जाएगा ताकी पत्रकार साथियों का स्वयं का ऑफिस हो और सभी मिलजुल कर समाज और प्रदेश के हित के लिए कार्य कर सकें .

(3)पत्रकार साथियों के लिए खेल ,सांस्कृतिक कार्यक्रम और अन्य गतिविधियों के लिए भी समितियों का गठन किया जाएगा ताकि सभी पत्रकार साथी  बिलासपुर प्रेस क्लब के प्रति अपनी जवाबदेही और  अपनी नेतृत्व क्षमता का  उपयोग संस्था हित में करने का अवसर प्राप्त कर सकें.
 
(4)शासकीय कार्यालयों में, जैसे कलेक्ट्रेट ,जिला न्यायालय ,हाई कोर्ट,राजस्व मंडल आदि में पत्रकार साथियों के लिए कक्ष की व्यवस्था किया जाएगा ताकि साथियों को समाचार प्राप्त करने में सहयोग सुविधा मिले.

 (5)पत्रकार साथियों के लिए गृह निर्माण मंडल एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान की व्यवस्था के लिए भी समिति गठित कर प्रयास किया जाएगा.

 (6)बिलासपुर प्रेस क्लब की फोन डायरेक्टरी का प्रकाशन कराया जाएगा ताकि सभी सदस्यों के पास एक दूसरे के संपर्क नंबर उपलब्ध हो. 

(7)समिति गठित कर स्वास्थ्य, शिक्षा और अन्य कार्य के लिए शासन के विभिन्न योजनाओं का लाभ  प्राप्त कर पत्रकार साथियों के हित में कार्य किया जाएगा. 

(8)वर्तमान में बिलासपुर प्रेस क्लब  ,सदस्य संख्या के हिसाब से छोटा है अतः राघवेंद्र राव सभा भवन के  पूर्ण अधिग्रहण करने शासन से मांग किया जाएगा तथा शासन के सहयोग से अतिरिक्त विकास किया जाएगा .इस हेतु भी समिति गठित की जाएगी.

(9)बिलासपुर प्रेस क्लब के चुनाव के समय थोक के भाव में गैर पत्रकारों को सदस्यता दिया जाता है जिससे बिलासपुर प्रेस क्लब की गरिमा को नुकसान हुआ है. अतः इसके लिए भी समिति गठित कर सदस्यता समिति बनाई जाएगी और जांच पडताल के पश्चात ही सदस्यता दी जायेगी.

 (10)समाचार पत्र ,चैनल, पोर्टल के पत्रकारों के हित में उन साथियों का पूर्ण सहयोग- मार्गदर्शन लिया जाएगा जिन्हें शासन के विभागों की विशेष जानकारी है तथा प्रक्रिया से अवगत है.

(11)पत्रकार साथियों के विभिन्न समस्याओं के हल के लिए भी समिति का गठन किया जाएगा .

(12)संविधान में दर्ज कंडिका के तहत प्रत्येक 6 माह में आमसभा होगी ताकि सभी सदस्य साथी अपना विचार रख सकें .

(13)आय-व्यय के लिए भी  कोषाध्यक्ष की अध्यक्षता में समिति का गठन किया जाएगा ताकि प्रेस क्लब के आर्थिक स्थिति अच्छी और पारदर्शी हो तथा  विशेष परिस्थितियों में साथी  सदस्यों को समय पर मदद मिले . 

(14)बिलासपुर प्रेस क्लब चुनाव में विजयी पदाधिकारियों की बैठक ,अन्य सदस्यों के मध्य बैठकर किया जाएगा जिससे सदस्य साथी  यह जान पाए की जो निर्णय लिए गए हैं वह बिलासपुर प्रेस क्लब और  सदस्यों के हित में है या नहीं .
आप सभी से समर्थन और मेरे पक्ष मे अध्यक्ष पद के लिए मतदान की अपेक्षा के साथ
आपका अपना स्नेहपात्र : महेश कुमार तिवारी 
अध्यक्ष पद प्रत्याशी बिलासपुर प्रेस क्लब
मतदान दिनांक: 24/07/2021
दिन : शनिवार.
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY