ssnews सामान्य वन मंडल में लगा ताला ,,,रेंजर से लेकर चपरासी तक सभी कार्यालय से नदारद,,,

 भैरमगढ़ सामान्य रेंज कार्यलय से कर्मचारी से लेकर चपरासी तक नदारद

बीजापुर जिले के भैरमगढ़  सामान्य वन मंडल में लगा ताला रेंजर  से लेकर चपरासी तक सभी कार्यालय से नदारद

 स्वराज संदेश रायपुर।बीजापुर जिले के वन मण्डल अंर्तगत  भैरमगढ़ रेंज ऑफिस में दिन के 1 बजे ही ताला लगा हुआ था है। विभाग के सभी कर्मचारी आफिस  से नदारद थे । जब बाजू भैरमगढ़ अभ्यारण्य  आफिस के कर्मचारियों से पूछा गया तो  की ऑफिस में  दिन के १बजे ही  ताला क्यो लगा है तब कुछ कर्मचारियों के द्वारा बताया कि इनका कार्यालय बहुत देर से बंद है। आखिर क्या वजह हो सकती है जो दिन के 1 बाजे ही ताला लगाना पड़ा या इनके कार्यालय में किसी प्रकार का कोई  शासकीय कार्य नहीं होगा इस कारण कर्मचारी व रेंज ऑफिसर दिन के १ बाजे छुट्टी मानने आपने आपने घर गए होंगे। ऐसे कर्मचारी व आधिकारियों पर प्रशासन द्वारा कड़ी कार्रवाई करना चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी गलती न हो सके ।
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY