ssnewsविपक्ष ने अनुपूरक बजट का किया विरोध,,,सरकार ने 2 हजार 485 करोड़ 59 लाख 31 हजार 700 रुपये का अनुपूरक बजट प्रस्तुत किया है,,,
विपक्ष ने अनुपूरक बजट का किया विरोध...
सरकार ने 2 हजार 485 करोड़ 59 लाख 31 हजार 700 रुपये का अनुपूरक बजट प्रस्तुत किया है ...
स्वराज संदेश रायपुर।अनुपूरक बजट पर बोलते हुए
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि वास्तविक में इस अनुपूरक की जरूरत ही नहीं थी। मुख्यमंत्री मितव्ययिता व फिजूलखर्ची की बात तो करते हैं .उसका पालन नहीं करते .धान खरीदी की बात करें, तो अभी तक 2019-20 का हिसाब अभी तक नहीं आया, इसकी वजह बड़े पैमाने पर धान का खरीदी केंद्रों पर सड़ना शामिल हैं।
वही शराब बिक्री के लिए भी दो तरह के स्टॉक रखे गए, एक का पैसा सरकार के खाते में तो दूसरे का पैसा सीधे दूसरे लोगों के माध्यम से अन्य जेब में जा रही है। यह मामला बलौदाबाजार में अवैध शराब पकड़ाने पर सामने आया था।
और अवैध रेत उत्खनन का काम जोरो पर है .रेत से पंचायत को राजस्व देने की बात कही थी, लेकिन पंचायतों को उतना राजस्व नहीं मिल रहा।
यहाँ तक कि कोविड काल की अव्यवस्था, भ्रष्टाचार लोगों ने देखा . प्रदेश की स्थिति बहुत खराब रही। वही कोरोना सेस का पैसा आप बचाकर रखे हैं . आपका पैसा क्या काम का जब कोविड काल में भी काम नहीं आया.कोविड प्रभावित परिजनों को अन्य राज्यों आर्थिक मदद क्यों नहीं दिया। आयुष्मान योजना का लाभ क्यों नहीं मिला. और अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने की घोषणा सरकार ने कही थी. उस पर काम क्यों नहीं। 14 हजार से अधिक शिक्षकों को केवल नियुक्ति पत्र देना है. वो क्यों नहीं दिया गया,
इस अनुपूरक बजट न जनहित और न प्रदेश के हित में इस लिये नेता प्रतिपक्ष ने इसका विरोध किया ।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment