ssnews 2 सूत्रीय मांगों को लेकर 45 गांव के किसान पहुंचे कलेक्ट्रेट ऑफिस ,,,किसानों ने कहा मांग पूरी न होने पर,,, चक्का जाम करने की प्रशासन को चेतावनी
धमतरी मे 2 सूत्रीय मांगों को लेकर 45 गांव के किसान पहुंचे कलेक्ट्रेट
स्वराज संदेश रायपुर।धमतरी जिला अंतर्गत नगरी के वनांचल वासी गट्टा सिलली, बेदवा पथरा, करैया, ऐसे तमाम दर्जनों गांव के किसान खाद की समस्या को लेकर क्षेत्र के 45 गांव के किसानों ने कलेक्टर पहुंच डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और खाद दिलाने के साथ-साथ मुआवजा राशि बढ़ाने एवं मौके अधिग्रहित भूमि का पुन: नाप कराएं जाने मांग किए वही ग्रामीणों का कहना है हमें खाद दो-तीन दिन के अंदर में दिलाने की मांग की है अन्यथा खाद नहीं मिलेगा तो हमारा पूरा फसल खराब हो जाएगा पिछले साल से इस साल बहुत परेशानी बताई मांग पूरी नहीं होने पर पूरा गट्टा सिली मार्ग पर चक्का जाम करने की प्रशासन को चेतावनी दी
ज्ञात हो कि यही वनांचल वासी धान खरीदी के समय धान खरीदी केंद्र के मांग को लेकर धमतरी से नगरी मार्ग दुगली में चक्का जाम कर प्रशासन के खिलाफ खूब नारेबाजी किए थे
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment